चौपाल में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

देवरिया में भाजपा की तरफ से चौपाल का आयोजन किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 09:00 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 09:00 AM (IST)
चौपाल में गिनाई सरकार की उपलब्धियां
चौपाल में गिनाई सरकार की उपलब्धियां

देवरिया: भाजपा की तरफ से सदर विधानसभा क्षेत्र के रानीघाट गांव में रविवार को चौपाल का आयोजन किया गया। प्रभारी मंत्री श्रीराम चौहान ने सरकार की उपलब्धियों का बखान किया।

उन्होंने कहा कि भाजपा देश के आधारभूत ढांचा के विकास में लगी है। गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं समेत सभी तबकों के लिए योजनाएं लागू की गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छह साल के कार्यकाल में देश को नई पहचान दिलाई है। 130 करोड़ जनता के मन में विश्वास जगाया है। सांसद डा.रमापतिराम त्रिपाठी ने कहा कि पीएम मोदी ने वैश्विक मंच पर भारत की धमक को स्थापित किया। इस दौरान भूपेंद्र सिंह, राकेश सिंह, प्रवीण निखर, दुर्गेश पांडेय, रामदास मिश्रा, अंबिकेश पांडेय, राधेश्याम शुक्ला, अभिषेक जायसवाल, अजय दूबे वत्स, अजित मिश्र आदि मौजूद रहे।

बलुआ गांव में आयोजित चौपाल में बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने लोगों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि पहली बार इस देश के गरीबों के पास अपना शौचालय है। मोदी सरकार की देन है कि यह नारी गरिमा व सम्मान का प्रतीक बना।

राज्य मंत्री जयप्रकाश निषाद ने कहा कि पांच सौ वर्षों की प्रतीक्षा के बाद श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य राममंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ है। इस मौके पर मारकंडेय शाही, डा. जितेंद्र प्रताप राव, ओम प्रकाश मौर्या, प्रमोद निषाद, विकास मणि, श्रीनिवास मणि, शैलेंद्र सिंह आजाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी