पैदल नहीं चल सका तो आश्रय स्थल में ले ली शरण

दिल्ली से पैदल आ रहा था सलेमपुर का युवक।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Apr 2020 10:17 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 06:08 AM (IST)
पैदल नहीं चल सका तो आश्रय स्थल में ले ली शरण
पैदल नहीं चल सका तो आश्रय स्थल में ले ली शरण

देवरिया: लाक डाउन के बाद विभिन्न प्रदेशों से लोग गांव की ओर रुख कर दिए। साधन नहीं मिला तो पैदल ही दूरी नाप दी। इस सफर में उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली से सलेमपुर को चले युवक के पांव जब चलने से जवाब दे दिए तो वह कपरवार प्राथमिक विद्यालय पर बने आश्रय केंद्र पर ठहर गया। डॉक्टरों की टीम ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण किया।

सलेमपुर के ग्राम तारा परसिया निवासी नीरज गोंड़ 20 पुत्र सतन गोंड़ ने बताया कि वह दिल्ली में गत्ता बनाने वाली सारा कंपनी में कार्य करता था। लाक डाउन के बाद काम बंद हो गया। खाने के लिए कुछ नहीं बचा तो चार दिन पूर्व पैदल चल दिया। पैर कई बार चलने में जवाब दे दिए। कपरवार पहुंचा तो गांव नजदीक नजर आने लगा। लेकिन पैरों ने फिर जवाब दे दिया। रास्ते की दुश्वारी बताते उसकी आँखों से आंसू निकल आए। मंगलवार की शाम से वह रुका है। बताया जब पैर सही होंगे तब गांव जाऊंगा। डां शैलेंद्र कुमार ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण किया गया है। दवा दी गई है।

-------------

मुरादाबाद से आए लोगों को घर भिजवाया

बरहज, देवरिया: कोरोना महामारी के चलने लाक डाउन है। अन्य प्रदेशों में रोजी रोटी की तलाश में विहार के सिवान, पटना बेगूसराय, मधुबनी, वैशाली, सीतामढ़ी से गए लोगों को कंपनियों के बंद हो जाने के भोजन की समस्या आ गई है। इससे वे लोग अपने घरों को वापस जा रहे हैं।

बिहार जाने वाले संतोष, विकास, संजीव, सिकंदर, विनय कुमार, विवेक, नीलेश कुमार, श्याम कुमार, वरुण दास, अमित कुमार, शंकर दास जो मुरादाबाद में दिहाडी व सेल्फ मार्केटिग का काम करते हैं। कहना है कि महामारी के चलते कल-कारखाने बंद हो गए। पैसा खत्म हो गया। भोजन की समस्या के कारण वापस जा रहे थे।

नगरपालिका अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने उन्हें समूह में पैदल जाता देखकर बुलाया सैनिटाइजर से हाथ धुलवाया और मास्क दिया। कहां तक जाना है इसकी जानकारी ली। उन्होंने इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए रास्ते के लिए फल, बिस्किट, पानी और कुछ नगद रुपये देकर उन्हें अपने नपा की गाड़ी से विहार बार्डर तक भिजवाया। इस दौरान ईओ सीके पांडेय, संजय पासवान, राम प्रकाश राय, आनंद सिंह व विरेंद्र कुमार मौर्य आदि मौजूद थे।

------------

chat bot
आपका साथी