एएसपी ने किया भटनी थाने का औचक निरीक्षण

अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने गुरुवार की दोपहर बाद भटनी थाने पर पहुंच औचक निरीक्षण किया, जिसमें कार्यालय के अभिलेखों के रख-रखाव, शस्त्रागार तथा थाने साफ-सफाई को भी देखा। कुछ अभिलेख व मुकदमें लंबित होने पर नाराजगी जताई और एक सप्ताह के अंदर विवेचना पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 31 Jan 2019 11:41 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jan 2019 11:41 PM (IST)
एएसपी ने किया भटनी थाने का औचक निरीक्षण
एएसपी ने किया भटनी थाने का औचक निरीक्षण

देवरिया : अपर पुलिस अधीक्षक शिष्यपाल ने गुरुवार की दोपहर बाद भटनी थाने पर पहुंच औचक निरीक्षण किया, जिसमें कार्यालय के अभिलेखों के रख-रखाव, शस्त्रागार तथा थाने साफ-सफाई को भी देखा। कुछ अभिलेख व मुकदमें लंबित होने पर नाराजगी जताई और एक सप्ताह के अंदर विवेचना पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रभारी निरीक्षक से बैंकों के प्रति विशेष ध्यान देने तथा पुलिस की ड्यूटी बैंक पर लगाए जाने का निर्देश दिया। फरियादियों के साथ अच्छा से वर्ताव करने तथा उनकी बातों को अमल कर न्याय दिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पूरा प्रयास यह रहे कि यहां कि शिकायत जिले तक न पहुंचे। पीड़ितों को जब थाने से त्वरित न्याय मिलेगा तो निश्चित ही उसे जिला मुख्यालय अथवा किसी अन्य उच्चाधिकारियों तक जाने की नौबत नहीं आएगी। उन्होंने अभिलेखों का रख -रखाव ठीक से रखने व साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की बात कही।

chat bot
आपका साथी