स्वतंत्रता दिवस : पुलिस ने होटल, ढाबा व सार्वजनिक स्थलों पर की जांच

-वाहन चेकिग के साथ ही लोगों की भी हुई जांच पूछे गए सवाल -पुलिस की जांच से लोगों में मचा रहा हड़कंप 600 वाहनों का चालान

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 10:59 PM (IST)
स्वतंत्रता दिवस : पुलिस ने होटल, ढाबा व सार्वजनिक स्थलों पर की जांच
स्वतंत्रता दिवस : पुलिस ने होटल, ढाबा व सार्वजनिक स्थलों पर की जांच

देवरिया:

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शुक्रवार की शाम पुलिस ने सुरक्षा को लेकर शहर व विभिन्न जगहों पर स्थित ढाबा व होटलों की जांच की। होटलों में ठहरे लोगों के बारे में जानकारी लेने के साथ ही कागजात भी जांच की। पुलिस की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा रहा।

शनिवार को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा इस साल कोरोना संक्रमण के चलते केवल ध्वजारोहण होंगे और राष्ट्रगान का आयोजन किया जाएगा। एसपी डा.श्रीपति मिश्र ने सुरक्षा को लेकर शुक्रवार को जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में सघन चेकिग करने का निर्देश दिया। हर व्यक्ति की जांच के साथ ही संदिग्ध दिखने वालों की गंभीरता से जांच करने की बात कही। इसके बाद पुलिस सक्रिय हो गई और दिनभर शहर से लेकर ग्रामीण अंचलों तक वाहन चेकिग किए गए और 600 वाहनों का आवश्यक कागजात व हेलमेट के अभाव में चालान किया गया। जबकि शाम को ढाबा, होटल, बस स्टैंड समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर भी पुलिस ने जांच की। एएसपी शिष्यपाल ने कहा कि पूरे जिले में यह चेकिग सुरक्षा के दृष्टि से की गई। हर सीओ सर्किल में सीओ व थानाध्यक्ष ने चेकिग की है।

chat bot
आपका साथी