देवरिया में वाहन स्टैंड बन गई सड़क की पटरी

देवरिया में रामलीला मैदान मार्ग पर जाम के चलते घंटों परेशान रहे लोग दोनों पटरी पर लग्जरी वाहन व पिकअप खड़ा होने से आई दिक्कत।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Nov 2020 12:38 AM (IST) Updated:Tue, 17 Nov 2020 12:38 AM (IST)
देवरिया में वाहन स्टैंड बन गई सड़क की पटरी
देवरिया में वाहन स्टैंड बन गई सड़क की पटरी

देवरिया: शहर में वाहन चालकों की मनमानी हर दिन जाम की समस्या बढ़ा रही है। सोमवार को रामलीला मैदान मार्ग व मालवीय रोड पर घंटों जाम लगा रहा। जाम से निजात दिलाने में दो होमगार्ड घंटों परेशान रहे। इस दौरान लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

ऐसे तो शहर में जाम की समस्या हर दिन रहती है, लेकिन सोमवार को यहां जाम की समस्या बढ़ जाती है। बारिश की वजह से मुख्य मार्ग पर तो जाम की समस्या नहीं दिखी, लेकिन मालवीय रोड व रामलीला मैदान मार्ग पर घंटों जाम लगा रहा। मालवीय रोड की दोनों पटरी व बीच में भी वाहनों को खड़ा कर दिया गया था, पटरी को वाहन स्टैंड के रूप में इस्तेमाल करने के कारण जाम की समस्या यहां उत्पन्न हो रही है। यही स्थिति रामलीला मैदान मार्ग की है। दुकानों के सामने लग्जरी वाहन व पिकअप खड़ा होने से जाम का संकट उत्पन्न हुआ। जाम से निजात दिलाने के लिए न तो कोतवाली पुलिस नजर आई और न ही यातायात पुलिस के जवान दिखे। वहां तैनात दो होमगार्ड के जवानों ने किसी तरह एक-एक वाहनों को निकाला। इस समय यातायात माह चल रहा है। यातायात माह का कहीं असर तक नहीं दिख रहा है। मेधावी छात्रा का किया सम्मान

रुद्रपुर में भाजपा के जिलाध्यक्ष डा. अंतर्यामी सिंह ने रविवार को हाई स्कूल यूपी बोर्ड में इंटर कालेज कन्हौली की मेधावी दिव्यांशी जायसवाल को प्रशस्ति पत्र ,स्मृति चिह्न भगवान गणेश की प्रतिमा, नकदी देकर सम्मानित किया। कहा कि भारतीय जनता पार्टी हमेशा मेधावी छात्रों का उत्साहवर्धन करती रही है । जिला मंत्री महेश मणि त्रिपाठी, रामशिरोमणि त्रिपाठी,गुलाब चंद्र जायसवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष शिरोमणि त्रिपाठी, दिनेश आदि मौजूद रहे ।

chat bot
आपका साथी