मतगणना में बरतें पारदर्शिता, कोई भेदभाव न हो

जागरण संवाददाता देवरिया प्रशिक्षण में जो भी बारीकियां बताई जा रही हैं उसे ठीक से समझ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 12:03 AM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 12:03 AM (IST)
मतगणना में बरतें पारदर्शिता, कोई भेदभाव न हो
मतगणना में बरतें पारदर्शिता, कोई भेदभाव न हो

जागरण संवाददाता, देवरिया: प्रशिक्षण में जो भी बारीकियां बताई जा रही हैं, उसे ठीक से समझ ले, जिससे मतगणना के दिन कोई समस्या न हो। मतगणना के दौरान किसी के साथ भेदभाव न हो, किसी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

यह निर्देश जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने दिया। वह टाउनहाल के आडिटोरियम में पंचायत चुनाव के मतगणना कर्मियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने कहा कि सभी आरओ, एआरओ व मतगणना कर्मी अपने दायित्व का निर्वहन पूरी निष्ठा से करें।

इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन, जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका रोहित सिंह, प्रशिक्षक निषेध गुप्ता, सहायक निर्वाचन अधिकारी पंचायत सुभाष चंद्र मौजूद रहे।

-एसडीएम ने लिया मतगणना स्थल का जायजा

रुद्रपुर : प्रशासन ने पंचायत चुनाव के मतगणना की तैयारी पूरी कर ली है। सतासी इंटर कालेज में 13 टेबल पर मतगणना का कार्य किया जाएगा। गुरुवार को एसडीएम संजीव उपाध्याय ने मतगणना स्थल का जायजा लिया।

एसडीएम उपाध्याय ने कहा मतगणना का कार्य दो पाली में होगा। प्रथम पाली मे 42 पोलिग पार्टियां और दूसरी पाली में 26 पोलिग पार्टियां तथा रिर्जव में सात पोलिग पार्टियां होंगी। । सुरक्षा के ²ष्टिकोण से मेटल डिटेक्टर भी लगाया जाएगा। कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन कड़ाई से किया जाएगा। किसी प्रकार के जुलूस निकालने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

प्रधान व जिला पंचायत सदस्य प्रत्याशी का निधन

मगहरा: सलेमपुर विकास खंड के चेरो गांव के पूर्व प्रधान व प्रधान प्रत्याशी शिवशंकर गुप्त का निधन हो गया है। वह दो बार गांव का प्रतिनिधित्व कर चुके है। वहीं पड़री गुर्राव निवासी व भागलपुर उत्तरी से जिला पंचायत सदस्य के प्रत्याशी अवधेश पासवान की मौत हो गई।

chat bot
आपका साथी