Deoria News: हर घर नल जल योजना की रफ्तार धीमी, यहां मात्र 126 ग्राम पंचायतों में शुरू हुआ कार्य

हर घर नल जल योजना सरकार द्वारा चलाए गए इस योजना को गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। देवरिया जिले में 2024 तक 677 ग्राम पंचायतों में योजना को पूरी तरह से लागू करना है। लेकिन अब तक सिर्फ 126 ग्राम पंचायतों में ही कार्य शुरू हो सका है।

By SANJAY YADAVEdited By: Publish:Tue, 27 Sep 2022 05:01 PM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2022 05:01 PM (IST)
Deoria News: हर घर नल जल योजना की रफ्तार धीमी, यहां मात्र 126 ग्राम पंचायतों में शुरू हुआ कार्य
हर घर नल जल योजना के तहत मात्र 126 ग्राम पंचायतों में शुरू हुआ कार्य। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

देवरिया, जागरण संवाददाता। जल जीवन मिशन हर घर जल योजना के तहत 2024 तक जिले के 677 ग्राम पंचायतों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने की सरकार ने लक्ष्य निर्धारित किया है। लेकिन संबंधित फर्म की शिथिलता के चलते जिले में मात्र 126 ग्राम पंचायतों में ही केवल कार्य शुरू हो सका है। लगातार मानीटरिंग व नोटिस होने के बाद भी कार्य की गति रफ्तार नहीं पकड़ रही है। ऐसे में निर्धारित समय में निर्माण कार्य कैसे पूरा होगा? यह एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है।

2024 तक योजना के कार्य को पूरा करने का है लक्ष्य

जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल जल योजना संचालित हो रही है। 2020-21 से संचालित इस योजना के कार्य 2024 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जिले की 677 ग्राम पंचायतों में भूमि चिन्हित कर ली गई है और पूरी कार्यवाही पूरी कर ली गई है। अभी तक जिले के 126 ग्राम पंचायतों में ही कार्य शुरू हो सका है। जबकि एक भी ग्राम पंचायत में कार्य पूरा नहीं हो सका है। विभागीय अधिकारियों का मानना है कि दिसंबर तक कुछ ग्राम पंचायतों में कार्य पूरा हो जाएंगे। खास बात यह है कुछ ग्राम पंचायतों में जो कार्य हुए हैं, उनकी गुणवत्ता पर सवाल भी खड़ा होने लगे हैं और उन्हें नोटिस भी जारी की जा चुकी है।

जहां बिजली का नहीं होगा इंतजाम, वहां लगेंगे सोलर पैनल

बिजली गुल होने के बाद लोगों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। ओवरहेड टैंक में पानी भरने के लिए लगने वाले मोटर पंप अब सौर ऊर्जा से चलेंगे। इससे हर माह करीब 5.75 लाख रुपये की बिजली की बचत होगी। बिजली की किल्लत और बिल का भुगतान करने में आ रही परेशानी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

क्या कहते हैं अधिकारी

ग्रामीण जल निगम के अधिशासी अभियंता अखिला आनंद ने बताया कि 126 ग्राम पंचायतों में अभी कार्य शुरू हो सका है। जल्द ही अन्य ग्राम पंचायतों में कार्य शुरू करा दिए जाएंगे। दिसंबर तक कुछ ग्राम पंचायतों में चल रहे कार्य पूरा हो जाने की उम्मीद है। 2024 तक हर हाल में कार्य पूरा करा लिए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी