उत्पादन बढ़ाने के लिए बीज पर सब्सिडी दे रही सरकार : सूर्यप्रताप

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के भुड़ीपाकड़, रामपुर गौनरिया, करज गांव में पदयात्रा निकाली। उन्होंने लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताया। कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों, नौजवानों, महिलाओं, बुजुर्गों सबके हित में काम कर रही है। गेहूं का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को गेहूं बीच पर सब्सिडी दी जा रही है

By JagranEdited By: Publish:Sun, 02 Dec 2018 11:15 PM (IST) Updated:Sun, 02 Dec 2018 11:15 PM (IST)
उत्पादन बढ़ाने के लिए बीज पर सब्सिडी दे रही सरकार : सूर्यप्रताप
उत्पादन बढ़ाने के लिए बीज पर सब्सिडी दे रही सरकार : सूर्यप्रताप

देवरिया : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने रविवार को पथरदेवा विधानसभा क्षेत्र के भुड़ीपाकड़, रामपुर गौनरिया, करज गांव में पदयात्रा निकाली। उन्होंने लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में बताया।

कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों, नौजवानों, महिलाओं, बुजुर्गों सबके हित में काम कर रही है। गेहूं का उत्पादन बढ़ाने के लिए किसानों को गेहूं बीच पर सब्सिडी दी जा रही है। जिस गेहूं बीज का मूल्य 3260 रुपये प्रति ¨क्वटल है, उसे सरकार 60 फीसद सब्सिडी देकर 1320 रुपये प्रति ¨क्वटल मुहैया करा रही है। इस दौरान नथुनी ¨सह कुशवाहा, अवधेश ¨सह, संजय ¨सह, श्रीनिवास मणि आदि रहे। विधायक जनमेजय ¨सह ने सदर विधानसभा क्षेत्र के बंसहिया में सरकार की उपलब्धियां गिनाई। इस दौरान महेंद्र राय, अष्टभुजा श्रीवास्तव, विजय ¨सह, बृजेश गुप्ता, ¨पटू ¨सह आदि उपस्थित रहे। राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने अमौनी खास में योजनाओं के बारे में जानकारी दी। इस दौरान संगम धर दुबे, देवेंद्र ¨सह, सुनील आदि रहे। विधायक कमलेश शुक्ला ने रामपुर कारखाना विधानसभा क्षेत्र के पोखर¨भडा, भगवतीपुर, मुंडेरा में पदयात्रा निकाली। इस दौरान प्रमोद ¨सह, बृजेश धर दुबे, अभय ¨सह, सत्यप्रकाश पांडेय, प्रवीण मल्ल आदि रहे। पथरदेवा संवाददाता के अनुसार, पथरदेवा क्षेत्र के देवघाट में बूथ अध्यक्ष साकेत धर द्विवेदी के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली गई। जिसमें रामाशीष मौर्य, संजीत दुबे, ओमप्रकाश धर द्विवेदी, कौशल द्विवेदी, महेश शर्मा, अशोक गुप्ता, नितेश राव, बिट्टू पांडेय, दिनेश प्रसाद, जई प्रसाद, अश्वनी पाठक आदि उपस्थित रहे। भलुअनी संवाददाता के अनुसार, भलुअनी मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं ने रविवार को विधायक सुरेश तिवारी के नेतृत्व में पदयात्रा निकाली। इस दौरान मंडल अध्यक्ष अष्टभुजा श्रीवास्तव, शौर्य प्रताप ¨सह, दिनेश गुप्त, प्रमोद मिश्र, वाईके तिवारी, सतीश जायसवाल, अभिषेक गुप्ता उपस्थित रहे।

-------------------------------------

गांव-गरीब के लिए समर्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन: शलभ

जागरण संवाददाता, देवरिया: भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश का मस्तक ऊंचा किया है। हम सिपाही के तौर पर उनका संदेश लेकर आए हैं। श्री त्रिपाठी रविवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में भाजपा की तरफ से आयोजित कमल संदेश पदयात्रा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश प्रगति ओर बढ़ रहा है। सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना है। जागृति यात्रा के संस्थापक शशांक मणि त्रिपाठी ने कहा कि हम सभी को एक-साथ मिलकर अधूरे कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नगर पालिका अध्यक्ष अलका ¨सह ने कहा कि सभी की सहभागिता से ही पार्टी मकसद पूरा किया जा सकता है। नगर संयोजक गो¨वद मणि के नेतृत्व में वार्ड नंबर पांच, 13 व 15 में पदयात्रा निकाली गई।

अध्यक्षता नगर अध्यक्ष रमेश वर्मा ने की। इस दौरान पदयात्रा के जिला संयोजक नवीन ¨सह, रीतावली पांडेय, दिनेश त्रिपाठी, प्रेम अग्रवाल, नित्यानंद पांडेय, सत्येन्द्र मणि त्रिपाठी, रमेश वर्मा, दुष्यंत ¨सह, रवि पाल, राजेश पासवान, प्रमोद पांडेय, अभिजीत उपाध्याय, संजय तिवारी, राजा तिवारी, बालेंदु मणि, डा. ब्रह्मा ¨सह, संजय ¨सह, सुबोध जायसवाल, ऋषिराज मिश्र, वीरेंद्र ¨सह, कौशलेंद्र पांडेय आदि मौजूद रहे।

रुद्रपुर कार्यालय के अनुसार, राज्यमंत्री जयप्रकाश निषाद ने अमौनी खास में पदयात्रा के दौरान सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को बताया। उधर भाजपा नेताओं ने रुद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के पकड़ी, रुद्रपुर मंडल के ग्राम कुसमहा, मरवटिया राजा, सेहुडा, खोखरबर में डोर-टू-डोर संपर्क किया। इस दौरान चंद्रप्रकाश ¨सह, दिलीप ¨सह, विनोद गुप्ता, मंडल अध्यक्ष कमलेश ¨सह, गिरीश नारायण ¨सह रहे।

सलेमपुर कार्यालय के अनुसार सलेमपुर के लार मंडल के एक दर्जन गांवों में विधायक काली प्रसाद के नेतृत्व में पद यात्रा निकाली गई। वहीं लार रोड मंडल के पिपरा रामधर, गढवा, करौता, मिश्रौली, बरठा लाला, एकौना आदि गांवों में पद यात्रा निकाली गई, जिसमें प्रमुख रूप से पुनीत शाही, संजय कुशवाहा, अतुल मिश्र, बांके बाबा, अभय ¨सह, कौशल किशोर शुक्ल, अशोक ¨सह, गोपाल तिवारी, अर¨वद मिश्र, प्रेम प्रकाश कुशवाहा आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।

---------------------------

chat bot
आपका साथी