सड़क पर चलते समय करें यातायात नियमों का पालन

पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार को एंटी करप्शन कमेटी आफ इंडिया द्वारा सुरक्षित यातायात नियम जिदगी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 29 Nov 2019 11:36 PM (IST) Updated:Fri, 29 Nov 2019 11:36 PM (IST)
सड़क पर चलते समय करें यातायात नियमों का पालन
सड़क पर चलते समय करें यातायात नियमों का पालन

देवरिया: पुलिस लाइन परिसर में शुक्रवार को एंटी करप्शन कमेटी आफ इंडिया द्वारा सुरक्षित यातायात नियम जिदगी का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अमित किशोर ने कहा कि सड़क पर चलते समय यातायात नियमों का पालन करें। नियमों का पालन करने से सड़क हादसा होने की संभावना कम रहती है। सावधानी बरतने से आपके साथ ही परिवार में हमेशा खुशियां बनी रहेंगी। उन्होंने सड़क दुर्घटना पर रोक लगाने संबंधित दिशा-निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक डा.श्रीपति मिश्र ने कहा कि जनपद में अब लोग यातायात नियमों का पालन कर रहे हैं, बहुत से लोग हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग कर रहे हैं। जिसकी देन है कि जिले में दुर्घटनाओं में मरने वालों की संख्या में कमी आई है। बाइक चलाते समय लोगों को हेलमेट व चारपहिया चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए। छात्र-छात्राएं परिवार के साथ ही आस-पास के लोगों को भी इसके प्रति जागरूक करें। छात्रों के बीच यातायात नियमों से संबंधित प्रश्नकाल का आयोजन किया गया, जिसमें छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। इसमें एनसीसी कैडेट आशियाना खातून, महिला रिक्रूट शिवांगी सिंह, किशन कुमार, अंकित कुशवाहा, बृजेश कुमार, सुमित त्रिपाठी, अनुष्का सिंह का प्रदर्शन बेहतर रहा। जिन्हें डीएम व एसपी ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। प्राथमिक विद्यालय चांदपुर रामपुर कारखाना के छात्रों ने यातायात रोड लाइट से संबंधित नाटक प्रस्तुत किया। एसडीएम सदर डा.दिनेश मिश्र, सीओ निष्ठा उपाध्याय, एआरटीओ राजीव चतुर्वेदी, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाश चंद्र, पीआरओ नवीन चौधरी, यातायात उप निरीक्षक रामवृक्ष यादव प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी