मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री तेज

फरेंदा कस्बे के साथ ही आस पास के चौराहों पर मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों की बिक्री अधिकांश दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है। विभागीय उदासीनता के कारण इस तरह के दुकानों पर रोक नहीं लग पा रहा है। मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री से लोगों के सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इतना ही नहीं खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री पर भी रोक नहीं लग पा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Sep 2018 12:17 AM (IST) Updated:Sat, 22 Sep 2018 12:17 AM (IST)
मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री तेज
मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री तेज

महराजगंज: फरेंदा कस्बे के साथ ही आस पास के चौराहों पर मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों की बिक्री अधिकांश दुकानदारों द्वारा किया जा रहा है। विभागीय उदासीनता के कारण इस तरह के दुकानों पर रोक नहीं लग पा रहा है। मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री से लोगों के सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। इतना ही नहीं खुले में खाद्य पदार्थों की बिक्री पर भी रोक नहीं लग पा रही है। संबंधित विभाग के अधिकारी छापेमारी के नाम पर औपचारिकता तक ही सीमित हैं। लोगों का कहना क्षेत्रीय खाद्य सुरक्षा अधिकारी स्थानीय बाजारों में कभी नहीं आते हैं। इसके चलते मिलावट खोरों का हौसला और बढ़ गया है। बासी मिठाई, खुले खाद्य पदार्थ बाजार में बिक रहे हैं। सूत्रों की माने तो दूध, पनीर, खोवा, ¨सघाड़े का आटा सहित अन्य खाने पीने की वस्तुओं में मिलावट की जा रही है। इन खाद्य पदार्थों का सेवन कर लोग बीमार पड़ रहे हैं। क्षेत्र के संजय यादव, दिनेश, जगदीश चौरसिया, पंकज, आनंद गौतम, इंद्रजीत, रत्नेश उपाध्याय सहित अन्य लोगों ने जिला प्रशासन से मिलावट खोरों पर कार्रवाई करने की मांग की है। उपजिलाधिकारी फरेंदा राधेश्याम बहादुर ¨सह ने कहा कि शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी