15 अगस्त से लागू होगी ई-आफिस प्रणाली, प्रशिक्षण शुरू

25 जून तक दो चरणों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 11:48 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 11:48 PM (IST)
15 अगस्त से लागू होगी ई-आफिस प्रणाली, प्रशिक्षण शुरू
15 अगस्त से लागू होगी ई-आफिस प्रणाली, प्रशिक्षण शुरू

देवरिया: जनपद में ई-आफिस प्रणाली 15 अगस्त से लागू करने की तैयारी है। इसको देखते हुए गुरुवार से पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गया। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन प्रोजेक्टर के माध्यम से ई-आफिस प्रणाली की प्रक्रिया को समझाया गया। जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने कहा कि सभी विभागों के कर्मचारी व अधिकारी समय से उपस्थित होकर प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। डिजिटल सिग्नेचर का फार्म पूर्ण रूप से भरकर 23 जून तक जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी कार्यालय में जमा करें। इसमें लापरवाही बरतने पर जून का वेतन बाधित कर दिया जाएगा।

21 से 25 जून तक दो पालियों में चलने वाले प्रशिक्षण कार्यक्रम के पहले दिन गुरुवार को प्रथम पाली में सुबह 11 से दोपहर एक बजे तक कुल 59 अधिकारी व कर्मचारी पहुंचे। द्वितीय पाली दोपहर दो से शाम पांच बजे तक चली, जिसमें 41 लोगों ने प्रतिभाग किया। प्रशिक्षण पांच मास्टर ट्रेनरों द्वारा दिया जा रहा है। मुख्य विकास अधिकारी राजेश कुमार त्यागी व जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी सच्चिदानंद ने ई-आफिस प्रणाली के संबंध में जानकारी दी। जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम के अनुसार सभी जिला स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षण लेने का निर्देश दिया। पहले दिन मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कार्यालय, आपूर्ति विभाग, कृषि विभाग, जिला निर्वाचन अधिकारी, निर्वाचन कार्यालय पंचास्थानि आदि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों ने प्रतिभाग किया।

chat bot
आपका साथी