बहू-बेटे की प्रताड़ना से आजिज दंपती ने ली गोशाला में शरण

द्दश्र1द्गह्मठ्ठद्वद्गठ्ठह्ल ह्यह्लड्डह्मह्लद्गस्त्र द्वड्डठ्ठ4 ह्यष्द्धद्गद्वद्गह्य ह्लश्र द्दद्ब1द्ग द्गद्वश्चद्यश्र4द्वद्गठ्ठह्ल ह्लश्र द्वद्बठ्ठश्रह्मद्बह्लद्बद्गह्य

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 09:00 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 09:00 AM (IST)
बहू-बेटे की प्रताड़ना से आजिज दंपती ने ली गोशाला में शरण
बहू-बेटे की प्रताड़ना से आजिज दंपती ने ली गोशाला में शरण

देवरिया में वृद्ध दंपती ने लगाई जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से गुहार।

देवरिया: लार थाना क्षेत्र के रावतपार अमेठिया के एक पुत्र व बहू ने वृद्ध दंपती को इतना प्रताड़ित किया कि वह अब अपने घर की गोशाला में शरण ले लिए हैं। गोशाला में रह रहे बुजुर्ग दंपती ने अपने ही बेटे व बहू से न्याय के लिए जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों से गुहार लगाई है। हालांकि अभी इस मामले में प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं की गई है।

गांव के बुजुर्ग दंपती को तीन पुत्र एक पुत्री है। बेटे मालिकाना हक चाह रहे हैं। इसी बात को लेकर आए दिन मारपीट करते हैं। उनकी प्रताड़ना से तंग आकर बुजुर्ग दंपती अपने घर की गोशाला में शरण ले लिए हैं। वृद्ध दंपती ने मामले की शिकायत जिलाधिकारी ,पुलिस अधीक्षक, महिला आयोग से की है। सीओ सलेमपुर श्रीयस ने दंपती को बुलाया और जानकारी ली। दंपती का कहना है कि वह रोज-रोज के झगड़े से तंग आ गए हैं। सीओ ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी