आसान नहीं तोड़फोड़ करने वालों की गिरफ्तारी

देवरिया : उत्तर प्रदेश पुलिस की दो दिवसीय लिखित भर्ती परीक्षा में आए युवकों ने जिले में जमकर उत्पात

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 11:22 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 11:22 PM (IST)
आसान नहीं तोड़फोड़ करने वालों की गिरफ्तारी
आसान नहीं तोड़फोड़ करने वालों की गिरफ्तारी

देवरिया : उत्तर प्रदेश पुलिस की दो दिवसीय लिखित भर्ती परीक्षा में आए युवकों ने जिले में जमकर उत्पात मचाया और वाहन से लेकर ट्रेनों में भी तोड़फोड़ किया। पुलिस व आरपीएफ ने मुकदमा तो दर्ज किया है, लेकिन उत्पात मचाने वालों की गिरफ्तारी की राह आसान नहीं दिख रही। पुलिस के पास उत्पात मचाने वालों की पहचान करने के लिए न तो वीडियो है और न ही कोई अन्य साक्ष्य।

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती का दो दिनों तक 18 व 19 जून को लिखित परीक्षा हुई। जनपद में 24 हजार युवकों ने पुलिस के लिए लिखित परीक्षा दी। गैर जनपद से आए युवकों ने जनपद में वाहन न मिलने पर दो दिनों तक जमकर उत्पात मचाया। आठ रोडवेज की बसों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जबकि निजी वाहनों को भी निशाना बनाया। इतना ही नहीं, ट्रेनों में भी जमकर तोड़फोड़ की। बसों में तोड़फोड़ करने के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। साथ ही आरपीएफ भटनी ने आठ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। यहां भी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। अब आरपीएफ व कोतवाली पुलिस के पास उत्पात का वीडियो न होने के चलते आरोपितों की पहचान व गिरफ्तारी करना आसान नहीं दिख रहा है। खास बात यह है कि उत्पात मचाने वाले युवक गैर जनपद के हैं। इसलिए पुलिस को और दिक्कत हो रही है। उधर उत्पात के चलते रोडवेज व रेलवे को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। सीओ सिटी सीताराम ने कहा कि उत्पात करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। विवेचना चल रही है।

chat bot
आपका साथी