डा.आंबेडकर ने देखा था सशक्त भारत का सपना

शहर में लेकर ग्रामीण अंचलों में बड़ी धूमधाम से बाबा साहेब डा.भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस दौरान जुलूस निकाला गया। गोष्ठियों के बीच उन्हें याद किया गया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 11:02 PM (IST)
डा.आंबेडकर ने देखा था सशक्त भारत का सपना
डा.आंबेडकर ने देखा था सशक्त भारत का सपना

देवरिया: शहर में लेकर ग्रामीण अंचलों में बड़ी धूमधाम से बाबा साहेब डा.भीम राव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। इस दौरान जुलूस निकाला गया। गोष्ठियों के बीच उन्हें याद किया गया और उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया गया। वक्ताओं ने एक स्वर से कहा कि डा.आंबेडकर दलितों, शोषितों व वंचितों के आवाज थे। उन्हें एक मजबूत व सशक्त भारत के निर्माण का सपना देखा और उसे साकार करने की दिशा में कदम भी बढ़ाया।

इस बीच नगर समाजवादी पार्टी कचहरी कार्यालय पर डा.अंबेडकर की जयंती मनाई गई। यहां जिलाध्यक्ष राम इकबाल यादव, हृदय नारायण जायसवाल, डा.कमला पति प्रजापति, अशोक यादव, दीनानाथ चौधरी, तौकीर अंसारी, नरसिंह, राजेंद्र गोंड, दिव्यांग श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे। समाजवादी पार्टी के ही नगर पालिका रोड स्थित कार्यालय पर जयंती मनाई गई। यहां डा.प्रवीण निखर, डा.आजम खां, सूबेदार सिंह, अरविद यादव, पवन वर्मा, महेश यादव, पंकज प्रताप, अनोखे लाल आदि मौजूद रहे। डा.आंबेडकर मिशन महासंघ देवरिया के तत्वावधान में डा.आंबेडकर की जयंती सुभाष चौक पर मनाई गई। जिसमें रघुनाथपुर, पिड़रा, परसिया अहीर, अगस्तपार, धमऊर, आदि गांवों का भ्रमण कर सुभाष चौक पहुंचे। यहां ओमप्रकाश भास्कर, डीपी बौद्ध, अमरनाथ बौद्ध, कौशलेंद्र कुमार, रघुनाथ प्रसाद, सुदामा प्रसाद, राजनाथ प्रसाद मौजूद रहे। राजकीय इंटर कालेज के मैदान में बाबा साहेब की जयंती प्रधानाचार्य पीके शर्मा की अध्यक्षता में मनाया गया। यहां उनके जीवन वृत्त पर प्रकाश डाला गया। योगेंद्रनाथ मिश्र, पवन कुमार गुप्त के अलावा छात्रों में अभिलाष चौबे, साधना राव, संजना, मिनी आदि मौजूद रहे। खरजरवा स्थित कलिद बिहार इंटर कालेज में भी जयंती प्रधानाचार्य वकील सिंह के संयोजन में मनाया गया।

chat bot
आपका साथी