डीपीआरओ ने लगाई सचिव व प्रधान को फटकार

जिला पंचायत राज अधिकारी ओमप्रकाश पांडेय ने विकास खंड तरकुलवा में समीक्षा की

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Dec 2018 10:10 PM (IST) Updated:Wed, 12 Dec 2018 10:10 PM (IST)
डीपीआरओ ने लगाई सचिव व प्रधान को फटकार
डीपीआरओ ने लगाई सचिव व प्रधान को फटकार

देवरिया : जिला पंचायत राज अधिकारी ओमप्रकाश पांडेय ने विकास खंड तरकुलवा की ग्राम पंचायत वृंदावन में विकास कार्यों का स्थलीय सत्यापन किया। सत्यापन के दौरान मानक के विपरीत और अपूर्ण शौचालय पाए जाने पर सचिव व प्रधान को फटकार लगाते हुए एक सप्ताह में कार्य को पूरा कराने का निर्देश दिया।

गांव के महेश ¨सह समेत अन्य ग्रामीणों ने प्रभारी मंत्री अनुपमा जायसवाल से शिकायत कर विकास कार्यों की जांच करने की मांग की थी। उन्हीं के निर्देश पर डीपीआरओ जांच करने गांव पहुंचे। जांच में सुंदरी देवी, सुशीला, इसरावती, तैबुन निशा, ज्ञांती, लक्ष्मीना, गीता, र¨वद्र, राजकुमारी समेत दर्जनों शौचालय अपूर्ण पाए गए। डीपीआरओ की जांच में ठेकेदारी प्रथा से शौचालय निर्माण कराने का मामला प्रकाश में आया। वहीं ग्राम प्रधान से गांव में हो रहे खड़ंजा कार्य में गलत ईंट का प्रयोग करने पर नाराजगी व्यक्त की और एक नंबर का ईंट लगाने का निर्देश दिया। पूमावि, प्रावि में शौचालय की स्थिति बेहद खराब मिली। विद्यालय की चहारदीवारी ठीक कराने का निर्देश दिया। हैंडपंप के रिबोर कार्य को भी देखा। उन्होंने वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा सचिव से मांगा तो सचिव देने में आनाकानी करने लगे। उन्होंने आय-व्यय का ब्योरा दीवार पर लिखवाने का निर्देश दिया। इस दौरान डीसी स्वच्छता बृजेश पांडेय के अलावा अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी