मूकबधिर व ²ष्टिबाधित बच्चों से मिले जिलाधिकारी

देवरिया डायट परिसर के भीतर संचालित एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप का डीएम ने निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 12:19 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 12:19 AM (IST)
मूकबधिर व ²ष्टिबाधित बच्चों से मिले जिलाधिकारी
मूकबधिर व ²ष्टिबाधित बच्चों से मिले जिलाधिकारी

देवरिया: जिलाधिकारी अमित किशोर ने डायट परिसर के भीतर संचालित एक्सीलरेटेड लर्निंग कैंप का निरीक्षण किया। उन्होंने भवन को अपग्रेड करने के साथ ही कमियों को दूर करने का निर्देश दिया। अधिशासी अभियंता आरईडी को आगणन प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि यहां पढ़ने वाले बच्चों को हर सुख सुविधा उपलब्ध हो, इसमें किसी प्रकार की कोताही नहीं होनी चाहिए। लर्निंग कैंप भवन के प्लास्टर व टूटी बाउंड्री को सु²ढ़ करने, फर्नीचर व मैट आदि की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने डाइनिग हाल को देखा व बच्चों से बातचीत की। डाइनिग हाल को बेहतर बनाने का निर्देश दिया। अधिशासी अधिकारी रामपुर कारखाना रामदुलारे यादव को साफ-सफाई व फागिग कराने को कहा। शौचालय व परिसर आदि की सफाई तत्काल कराने का निर्देश ईओ को दिया। बिजली, जनरेटर, प्लंबरिग कार्य व भवन की पेंटिग का स्टीमेट तैयार कराने को कहा। जिलाधिकारी ने रामपुर कारखाना थानाध्यक्ष को परिसर में सुरक्षा व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रखने व नियमित रूप से सिपाहियों की ड्यूटी लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को यहां कैंप लगाकर बच्चों का चेकअप कराने का निर्देश दिया। कैंप में कुल 86 मूक व ²ष्टिबाधित बच्चे व बच्चियां हैं, जिसमें 59 मूक व 27 ²ष्टिबाधित बच्चे व बच्चियां शामिल हैं। निरीक्षण के समय डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव, जिला समन्वयक ज्ञानेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी