डिजिटल हस्ताक्षर की पेंच में फंसा गांवों का विकास

1189 ग्राम पंचायतों के प्रधान सचिव के बैंक से लिक होने हैं डिजिटल हस्ताक्षर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Sep 2019 10:35 PM (IST) Updated:Tue, 17 Sep 2019 10:35 PM (IST)
डिजिटल हस्ताक्षर की पेंच में फंसा गांवों का विकास
डिजिटल हस्ताक्षर की पेंच में फंसा गांवों का विकास

देवरिया: ग्राम पंचायतों में चेक के माध्यम से हो रहे भुगतान पर शासन ने रोक लगा दिया है। अब डिजिटल हस्ताक्षर के माध्यम से कोई भी भुगतान किया जाएगा। 1189 ग्राम पंचायतों के 2378 सचिव और प्रधान के डिजिटल हस्ताक्षर का डोंगल बन चुका है, जिन ग्राम पंचायतों के आय-व्यय प्रिया साफ्ट पर अपलोड है, ऐसे 954 प्रधान और सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर बैंक से लिक करा दिए गए हैं। जबकि 1424 सचिव और प्रधान ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी ग्राम पंचायत का आय-व्यय प्रियासाफ्ट पर अपलोड नहीं कराया है। उनके भुगतान पर रोक लगा दी गई है।

------------------------

ग्राम पंचायतों में प्रधान, सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर

देवरिया : विकास खंड बैतालपुर 91 में 10, बनकटा 75 में 76, बरहज में 54 में शून्य, भागलपुर में 64 में 105, भलुअनी 87 में 101, भटनी में 71 में 45, भाटपाररानी 67 में 126, देवरिया सदर 96 में 92, देसही देवरिया 54 में 29, गौरीबाजार 91 में 98, लार 71 में 06, पथरदेवा 76 में 132, रामपुर कारखाना 62 में 10, रूद्रपुर 86 में 50, सलेमपुर 92 में शून्य, तरकुलवा 52 में 74 सचिव व प्रधान के डिजिटल हस्ताक्षर पूर्ण हो गए हैं।

जिन ग्राम पंचायतों के आय-व्यय प्रियासाफ्ट पर अपलोड हैं। वहां के प्रधान व सचिव का डिजिटल हस्ताक्षर बैंक से लिग करा दिए गए हैं। जहां का आय-व्यय प्रियासाफ्ट पर अपलोड नहीं है। वहां के भुगतान पर रोक लगा दी गई है। प्रदेश में जिले का तीसरा स्थान है। फिर भी सचिवों को एक सप्ताह का समय दिया गया है।

शिव शरणप्पा जीएन

मुख्य विकास अधिकारी

chat bot
आपका साथी