ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को तराशेंगे व्यायाम शिक्षक

सीएम ने नव नियुक्त क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारियों व व्यायाम शिक्षकों के नियुक्ति पत्र समारोह को वर्चअुल किया संबोधित

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jul 2021 12:17 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jul 2021 12:17 AM (IST)
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को तराशेंगे व्यायाम शिक्षक
ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभाओं को तराशेंगे व्यायाम शिक्षक

जागरण संवाददाता, देवरिया: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को मिशन रोजगार के तहत नवनियुक्त क्षेत्रीय युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारियों व व्यायाम शिक्षकों के नियुक्ति पत्र वितरण समारोह को वर्चुअल संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए प्रांतीय रक्षक दल के अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण है। इनके माध्यम से पीआरडी जवानों, युवक व महिला मंगल दल, ग्रामीण युवाओं को खेलकूद के क्षेत्र में विशेष प्रोत्साहन मिलेगा।

उन्होंने कहा कि निष्पक्ष व पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी व सभी व्यायाम प्रशिक्षक अपने प्रयासों से ग्रामीण क्षेत्र में खेलकूद की प्रतिभाओं को तराशेंगे। उन्हें आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। पीआरडी जवानों की कठिन सेवाओं को ध्यान में रखते हुए उनका मानदेय बढ़ाया गया है।

कहा कि पिछले चार वर्षों में युवा कल्याण व खेल के क्षेत्र में काफी सुधार का प्रयास किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खेलो इंडिया खेलो अभियान के तहत 55 हजार मंगल दल को खेल सामग्री प्रदान की गई है। एक लाख से अधिक राजस्व गांवों में खेल के मैदान, मिनी स्टेडियम व ओपन जिम की स्थापना का प्रयास किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलकूद से जोड़कर उन्हें प्रशिक्षित करके इस योग्य बनाएं कि वे प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें व देश का नाम रोशन कर सकें।लखनऊ में प्रदेश के युवा कल्याण एवं खेल राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार उपेंद्र तिवारी, विभ्राट चंद्र कौशिक, प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल भी मौजूद रहे। एनआइसी में डीएम आशुतोष निरंजन, पुलिस अधीक्षक डा. श्रीपति मिश्र, बरहज विधायक सुरेश तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद्र तिवारी ने पांच चयनित युवा कल्याण अधिकारियों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, जिला युवा कल्याण अधिकारी/एएसडीएम अरुण कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर श्रीयश त्रिपाठी उपस्थित रहे।

--

इनको मिला नियुक्ति पत्र

क्षेत्रीय प्रादेशिक युवा कल्याण अधिकारी पद पर चयनित अरुण कुमार सिंह, विवेक गोंड, अशोक चौबे, प्रियंका राय व सुनील गुप्ता को नियुक्ति पत्र दिया गया।

chat bot
आपका साथी