मतदान की पारदर्शिता बनाए रखने में सहयोग करें अधिकारी : सीडीओ

मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत मतदाता साक्षारता एवं ईएलसी के लिए पोलिग स्टेशन स्थल पर चुनाव पाठशाला गठित करने व गतिविधियों के संबंध मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने निर्देशित किया। संबंधित अधिकारी अपने-अपने बूथों पर पाठशाला आयोजन कराएंगे ताकि मतदाताओं को मतदान की उपयोगिता के बारे में बताएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 06 Apr 2019 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 06 Apr 2019 11:49 PM (IST)
मतदान की पारदर्शिता बनाए रखने में सहयोग करें अधिकारी : सीडीओ
मतदान की पारदर्शिता बनाए रखने में सहयोग करें अधिकारी : सीडीओ

देवरिया : मतदाता जागरूकता कार्यक्रम स्वीप के तहत मतदाता साक्षारता एवं ईएलसी के लिए पोलिग स्टेशन स्थल पर चुनाव पाठशाला गठित करने व गतिविधियों के संबंध मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन ने निर्देशित किया। संबंधित अधिकारी अपने-अपने बूथों पर पाठशाला आयोजन कराएंगे, ताकि मतदाताओं को मतदान की उपयोगिता के बारे में बताएंगे। ताकि वे 19 मई 2019 को मतदान दिवस पर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

सीडीओ ने बताया कि पोलिग स्टेशन पर गठित चुनाव पाठशाला एवं उनके द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के पर्यवेक्षण हेतु टीम गठित कर दी गई है, जिसमें तहसील स्तर पर उप जिलाधिकारी अध्यक्ष तथा ब्लाक स्तर पर तैनात बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी को सदस्य बनाया गया है। यह लोग चुनाव पाठशाला पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण कर अपनी आख्या उपलब्ध कराएंगे। चुनाव पाठशाला हेतु संबंधित बीएलओ नोडल के रुप में कार्य करेगें। उन्होंने बताया कि ईवीएम, वीवीपैट की जानकारी व उसका प्रयोग करने के लिए शिक्षित किया जाएगा। पाठशाला संचालन हेतु आवश्यक व्यवस्था संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा की जाएंगी। पाठशाला संचालन में प्रशिक्षक के रुप में विद्यालय के शिक्षक अपना योगदान देंगे। पाठशाला का आयोजन माह में दो बार एवं चुनाव नजदीक आने पर अधिक किया जाएगा। इसके लिए माह का पहला शनिवार नियत है तथा कार्यक्रम का आयोजन दोपहर एक बजे से चार बजे तक किया जाएगा। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी