एससी-एसटी अधिनियम वापस लेने के लिए अनशन

एससी-एसटी अधिनियम वापस लेने की मांग को लेकर सवर्ण, ओबीसी वर्ग के लोगों ने सोमवार को शहर के सुभाष चौक पर क्रमिक अनशन शुरू किया। अनशनकारियों ने सबको न्याय व समान अवसर के बहाने केंद्र सरकार पर जनता के साथ छल करने का आरोप लगाया

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 11:44 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 11:44 PM (IST)
एससी-एसटी अधिनियम वापस लेने के लिए अनशन
एससी-एसटी अधिनियम वापस लेने के लिए अनशन

देवरिया : एससी-एसटी अधिनियम वापस लेने की मांग को लेकर सवर्ण, ओबीसी वर्ग के लोगों ने सोमवार को शहर के सुभाष चौक पर क्रमिक अनशन शुरू किया। अनशनकारियों ने सबको न्याय व समान अवसर के बहाने केंद्र सरकार पर जनता के साथ छल करने का आरोप लगाया।

अनशनकारियों का कहना था कि जब से एससी-एसटी कानून लागू हुआ तभी से इसका दुरुपयोग होता रहा है। इसको देखते हुए उच्चतम न्यायालय ने संशोधन की जांच के बाद गिरफ्तारी का आदेश जारी किया। इस निर्देश के बाद सवर्ण और पिछले वर्ग के लोगों ने राहत की सांस लिया। ¨कतु सत्ता के मद में चूर केंद्र सरकार के नुमाइंदों ने सत्ता सुख की खातिर सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को पलट कर जनता के साथ छल किया। समान नागिरक संहिता, धारा 370 व अयोध्या पर न्यायालय के आदेश की आड़ लेकर देश को गुमराह करने वाली सरकार ने एससी-एसटी के मामले में दोहरा रवैया। इससे केंद्र सरकार का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। अब इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब तक कानून वापस नहीं लिया जाता तब तक संघर्ष जारी रहेगा। अनशन पर अमित तिवारी, मानवेंद्र तिवारी, इंद्रेश ¨सह अमेठिया, रविकांत द्विवेदी, संतोष तिवारी, शुभम पांडेय, चंद्र प्रकाश तिवारी, संजीव ¨सह, नितेश तिवारी, बालमुकुंद मिश्र, आनंद श्रीवास्तव, कार्तिकेय मिश्र, विनीत चतुर्वेदी आदि मौजूद रहे।

----------------------------------------

टीम क्रांति देवरिया ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

देवरिया: एससी-एसटी अधिनियम को वापस लेने और जातिगत आरक्षण खत्म करने के लिए टीम क्रांति देवरिया ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में हस्ताक्षर अभियान चलाया और लोगों से संकल्प पत्र भरवाया। संयोजक ईश्वर शरण दुबे ने बताया कि गांव-गांव पहुंच कर इसके विरोध में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इस दौरान अमित पांडेय, अतुल ¨सह, विनय ¨सह, अखिलेश्वर पांडेय, रत्नेश्वर मिश्र, रंजय पांडेय, मनीष पांडेय, बबलू ¨सह आदि मौजूद रहे।

------------------------------------------

chat bot
आपका साथी