पूर्व एसएमआइ के तैनाती की सूचना पर भड़के कोटेदार

कोटेदारों का आरोप है कि राशन घोटाला के मामले में जेल जा चुके पूर्व एसएमआइ को लार शाखा पर तैनात किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 17 Mar 2020 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 18 Mar 2020 06:02 AM (IST)
पूर्व एसएमआइ के तैनाती की सूचना पर भड़के कोटेदार
पूर्व एसएमआइ के तैनाती की सूचना पर भड़के कोटेदार

देवरिया : हाट शाखा लार के पूर्व एसएमआइ राहुल सिंह को दोबारा तैनात किए जाने की सूचना मिलते ही मंगलवार को कोटेदार भड़क उठे और प्रदर्शन करने लगे। कोटेदारों का आरोप है कि राशन घोटाला के मामले में जेल जा चुके पूर्व एसएमआइ को लार शाखा पर तैनात किया जा रहा है। सुल्तानपुर में तैनाती के दौरान खाद्यान्न घोटाला किए थे। इस मामले में लार गोदाम से 25 अक्टूबर 2019 को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद भाटपाररानी के एसएमआइ संजय पांडेय को लार का चार्ज दिया गया। राजनीतिक दबाव के चलते लार में दोबारा तैनाती कराने में लगे हुए हैं। कोटेदार संघ के जिलाध्यक्ष बाके बिहारी पांडेय, राम परीक्षण, रामसनेही, राजन तिवारी, अलखनंदन, पारस यादव, राजेंद्र जायसवाल, रमेश गुप्ता व जगजीतन प्रसाद, रामसिगार, वीरेंद्र यादव, जवाहर प्रसाद आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी