लार में फिर बरामद हुई 38 लाख रुपये की हरियाणा निर्मित शराब

कंटेनर में शराब लादकर पड़ोसी प्रांत बिहार ले जा रहे थे शराब तस्कर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 10:53 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 10:53 PM (IST)
लार में फिर बरामद हुई 38 लाख रुपये की हरियाणा निर्मित शराब
लार में फिर बरामद हुई 38 लाख रुपये की हरियाणा निर्मित शराब

देवरिया: यूपी-बिहार बार्डर से पुलिस ने एक कंटेनर शराब बरामद किया। साथ ही चालक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग 38 लाख रुपये बताई जा रही है। चालक के पास से बरामद मोबाइल नंबर के जरिये पुलिस अब तस्करों तक पहुंचने में जुटी है। जल्द ही सरगना तक हाथ पहुंचने का पुलिस दावा कर रही है।

पुलिस लाइन के मनोरंजन गृह में पत्रकारों से वार्ता करते हुए एएसपी शिष्यपाल ने बताया कि लार के प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह गौर पुलिस टीम के साथ वाहन चेकिग कर रहे थे। इस बीच लार रोड की तरफ से एक कंटेनर आते हुए नजर आया। पुलिस टीम ने उसे रोका और जांच की तो पता चला कि उसमें शराब भरा हुआ है। आधे कंटेनर में हरियाणा निर्मित शराब तो आधे हिस्से में केमिकल की टंकी लदी हुई थी। पुलिस टीम ने चालक पप्पू सिंह पुत्र बिरी सिंह निवासी नगला तैयबरवा थाना ढोलना जिला कासगंज व खलासी अशोक कुमार पुत्र देवकी नंदन निवासी डोरा थाना अमाफर जिला कासगंज को गिरफ्तार कर लिया। दोनों ने बताया कि यह कंटेनर हरियाणा से शराब लादकर कासगंज पहुंचा और वहां से गाड़ी हम दोनों को दी गई। एक खेप के पांच हजार रुपये मिलते। एएसपी ने बताया कि चालक के पास से एक मोबाइल नंबर मिला है, जिसके जरिये सरगना तक पहुंचा जा सकता है। इसका प्रयास चल रहा है। जल्द ही पुलिस उसे भी गिरफ्तार कर लेगी।

chat bot
आपका साथी