रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने पर पटाखे फोड़े

देवरिया: भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने पर अंबेडकर नगर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Jul 2017 11:35 PM (IST) Updated:Thu, 20 Jul 2017 11:35 PM (IST)
रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने पर पटाखे फोड़े
रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने पर पटाखे फोड़े

देवरिया: भाजपा कार्यकर्ताओं ने एनडीए उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति चुने जाने पर अंबेडकर नगर स्थित दलित बस्ती में बच्चों के बीच मिठाई बांटकर व पटाखा फोड़कर खुशी का इजहार किया है। अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष छेदी प्रसाद एडवोकेट ने कहा कि राष्ट्रपति चुने गए श्री कोविद कानपुर जिले के डेरापुर तहसील के परौख गांव के रहने वाले हैं। वह भाजपा से दो बार राज्यसभा सदस्य, राज्यपाल व भाजपा दलित मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे। दलित हितों के लिए हमेशा संघर्ष करने वाले श्री कोविद को राष्ट्रपति बनाकर भाजपा ने दीनदयाल के अंतिम व्यक्ति की कल्पना को मूर्त रूप देने का काम किया है। कोरी जाति के नेता को राष्ट्रपति बनाकर भारतीय जनता पार्टी ने जो सम्मान दलित को दिया है, उसको दलित समाज सूद समेत वापस करेगा। जिला महामंत्री संजय राव ने कहा कि राष्ट्रपति चुने गए रामनाथ कोविद 1986 में दलित वर्ग के कानूनी सहायता ब्यूरो के महामंत्री भी रहे। हमेशा दलित हित की ¨चता करने वाले कोविद इस वर्ग का उत्थान सोचते रहेंगे। इस मौके पर संतोष मिश्र, सत्येंद्र मणि, अंबिकेश पांडेय, पवन मिश्र, सीताराम प्रधान, देवेंद्र कुमार, अलगू प्रसाद, अनुराग चौधरी, सुनील कुमार, चंद्रबली प्रसाद, रामलाल, बसंत कुमार, राज दीक्षित आदि मौजूद रहे। रामपुर कारखाना के विधायक कमलेश शुक्ला ने राष्ट्रपति चुने जाने पर खुशी का इजहार किया है। भाजयुमो के प्रदेश सचिव डा.भानु प्रताप ¨सह, भाजपा नेता राघवेंद्र वीर विक्रम ¨सह, देवेंद्र कुशवाहा बबलू, धनंजय ¨सह, राजकुमार शाही ने राष्ट्रपति चुनाव में रामनाथ कोविद के चुने जाने पर प्रसन्नता व्यक्त की है।

chat bot
आपका साथी