दो कोतवाल समेत दस थानाध्यक्ष बदले

देवरिया : जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए देररात पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने दो क

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 May 2017 04:26 PM (IST) Updated:Fri, 26 May 2017 04:26 PM (IST)
दो कोतवाल समेत दस थानाध्यक्ष बदले
दो कोतवाल समेत दस थानाध्यक्ष बदले

देवरिया : जनपद में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए देररात पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने दो कोतवाल समेत दस थानों पर थानाध्यक्षों की तैनाती कर दी। खुखुंदू के थानाध्यक्ष रहे नीतिश श्रीवास्तव को सदर कोतवाली की कमान सौंपी गई है तो 21 मई को मी¨टग में लाइन हाजिर होने वाले एक प्रभारी निरीक्षक के हाथों बरहज की कमान सौंपी गई है, जबकि तरकुलवा थाने के प्रभारी निरीक्षक की कुर्सी छीन ली गई और उनकी नई तैनाती शिकायत प्रकोष्ठ में की गई है। उधर जल्द ही जनपद के जिन थानों पर फेरबदल नहीं हुआ है, उनमें भी फेरबदल होने की संभावना है।

पुलिस अधीक्षक राजीव मल्होत्रा ने 15 मई को कार्यभार ग्रहण किया। अगले ही दिन से जनपद में कानून व्यवस्था को लेकर वह सख्त दिख रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने जनपद में थाना प्रभारियों के कार्यक्षेत्र में बड़ा फेरबदल किया। सदर कोतवाल के लाइन हाजिर होने के बाद सदर कोतवाली को वरिष्ठ उप निरीक्षक चला रहे थे। सदर कोतवाली की जिम्मेदारी साफ-सुथरा छवि वाले इंस्पेक्टर माने जाने वाले खुखुंदू के प्रभारी निरीक्षक नीतिश श्रीवास्तव को सौंपी गई है, जबकि सदर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक मृत्युंजय पाठक को खुखुंदू का थानाध्यक्ष बनाया गया है। सदर कोतवाली में लूट की घटना के बाद अपने आवास में सोते मिले इंस्पेक्टर वीके ¨सह गौर को सलेमपुर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। 21 मई को मी¨टग के दौरान लाइन हाजिर किए गए प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र पांडेय को बरहज थाने की जिम्मेदारी दी गई है। थानाध्यक्ष एकौना विजय नारायण को भटनी का थानाध्यक्ष तो रामपुर कारखाना थाने के हेतिमपुर चौकी इंचार्ज रहे भीष्मपाल ¨सह को अब एकौना थाने की जिम्मेदारी दी गई है। उप निरीक्षक शशांक शेखर राय को बनकटा थानाध्यक्ष से तरकुलवा का थानाध्यक्ष, रुद्रपुर कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक अनिल ¨सह को बनकटा थाने की कमान सौंपी गई है। विधि प्रकोष्ठ के प्रभारी शिवशंकर चौबे को भाटपाररानी व पुलिस लाइन से मिथिलेश कुमार राय को खामपार थाने की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि हाल ही में दोहरे हत्या कांड, लूट की घटना का खुलासा करने वाले तरकुलवा के प्रभारी निरीक्षक राजाराम यादव की कुर्सी छीन गई और प्रभारी निरीक्षक शिकायत प्रकोष्ठ बनाया गया है।

chat bot
आपका साथी