आज थाली बजाकर करेंगे विरोध प्रदर्शन

देवरिया: बंद पड़ी चीनी मिल गौरी बाजार के श्रमिकों एवं किसानों ने आंदोलन के दूसरे दिन रविवार को क्रमिक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 Apr 2017 11:07 PM (IST) Updated:Sun, 23 Apr 2017 11:07 PM (IST)
आज थाली बजाकर करेंगे विरोध प्रदर्शन
आज थाली बजाकर करेंगे विरोध प्रदर्शन

देवरिया: बंद पड़ी चीनी मिल गौरी बाजार के श्रमिकों एवं किसानों ने आंदोलन के दूसरे दिन रविवार को क्रमिक अनशन की शुरुआत करते हुए प्रशासन को कठघरे में खड़ा किया। सोमवार को थाली बजाकर उपनगर में जुलूस निकालने का निर्णय भी लिया गया।

उपनगर स्थित रेलवे स्टेशन के पीछे आयोजित धरना-प्रदर्शन में पांच लोग मुकुल ¨सह,रामानंद यादव,राजबहादुर यादव,रमाशंकर ¨सह,रामइकबाल ने क्रमिक अनशन प्रारंभ किया। धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सपा एवं मजदूर नेता मुकुल ¨सह ने कहा कि प्रशासन इस मामले को लेकर गंभीर नहीं है। साथ ही सरकार को सही सूचना नहीं दे रहा है। देवरिया प्रशासन सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहा है। कांग्रेस के जिला महासचिव मो.शाकिर हुसैन ने कहा कि श्रमिकों की जायज मांगों के लिए कांग्रेस इस आंदोलन में साथ खड़ी है। आंदोलन को क्रमिक अनशन में बदला गया। सोमवार को पूरे उपनगर में थाली बजाते हुए जुलूस निकाला जाएगा। मांगे माने जाने तक धरना-प्रदर्शन जारी रखने का निर्णय किया गया। सभा को प्रमुख रुप से रमाशंकर ¨सह,केन यूनियन के चेयरमैन रामानंद यादव, जीऊत यादव, राजबहादुर यादव, अशोक यादव, कपिलदेव यादव, पूर्व चेयरमैन र¨वद्र जायसवाल,चंडीलाल जायसवाल,अदालत यादव, ऋषिकेश यादव शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी