वादकारियों के हित का ख्याल रखे अधिवक्ता

देवरिया : उपनगर स्थित तहसील सभागार में मंगलवार को नवनिर्वाचित बार संघ के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण

By Edited By: Publish:Tue, 17 Jan 2017 11:24 PM (IST) Updated:Tue, 17 Jan 2017 11:24 PM (IST)
वादकारियों के हित का ख्याल रखे अधिवक्ता
वादकारियों के हित का ख्याल रखे अधिवक्ता

देवरिया : उपनगर स्थित तहसील सभागार में मंगलवार को नवनिर्वाचित बार संघ के पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री व गोरखपुर महानगर की महापौर डा.सत्या पांडेय ने कहा कि अधिवक्ताओं का प्रथम कर्तव्य है वादकारियों के हित का बराबर ख्याल रखना, जिससे आम जनता को सुलभ न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता देश की मजबूत कड़ी होता है। जिनकी बदौलत समाज के सबसे पीड़ित व्यक्ति को न्याय मिल पाता है। यह तक इनकी जिम्मेदारी देश समाज के विकास के प्रति भी बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि जहां अधिवक्ताओं की भी प्रकार की समस्या आती है। मैं उसके लिए सदैव उनके साथ रहने से पीछे नहीं हटूंगी। नवनिर्वाचित बार संघ अध्यक्ष फणीन्द्र नाथ पांडेय कहा कि वह अधिवक्ताओं के हित के लिए बराबर संघर्ष करने पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि तहसील में मुसंफी न्यायालय की स्थापना के लिए बार संघ आगे भी अपनी लड़ाई तेज करेगा। इसके कार्यक्रम के पूर्व बार संघ सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को महापौर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बार संघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजबिहारी पांडेय, राजेश त्रिपाठी, राजशरण ¨सह, सुधांशु मौलि ओझा, आनंद ¨सह, बालेन्दु पांडेय, अनिल यादव, परमहंस यादव, अशफाक अहमद, कौशल पति पाठक, अनिल कुमार पांडेय, बलवंत ¨सह, राजेश मणि, बीएन ¨सह, विश्वविजय मल, शिवाजी गोंड, रमेश मणि त्रिपाठी, धनंजय ¨सह, सीताराम निषाद, विनोद पाठक, आनंद शंकर मणि सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी