पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

देवरिया : अशोक इंटर कालेज बरपार में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन सोमवार को शिव

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 10:59 PM (IST)
पढ़ाया स्वच्छता का पाठ
पढ़ाया स्वच्छता का पाठ

देवरिया : अशोक इंटर कालेज बरपार में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के दूसरे दिन सोमवार को शिविरार्थियों ने प्रभातफेरी निकाल लोगो को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। इस दौरान सफाई अभियान भी चलाया गया।

शिविरार्थियों ने चयनित दलित बस्ती अरईपार में प्रभात फेरी निकाली। एनएसएस गीत प्रस्तुत किया। गांव का सर्वे कर स्कूल न जाने वाले बच्चों को स्कूल जाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही अनपढ़ महिलाओं व पुरुषों को घरों में शौचालय बनवाकर प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। कार्यक्रम अधिकारी जाकिर हुसैन और सत्येंद्र कुमार के नेतृत्व में शिविरार्थियों ने गांव की सफाई की। इस दौरान गंदगी से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। श्री हुसैन ने कहा कि चालीस फीसद बीमारी गंदगी की वजह से हो रहा है। प्रवक्ता नीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि स्वच्छता जीवन का सबसे बड़ा वैद्य है, यदि इसे जीवन में उतार लिया जाय तो जीवन सुखमय बन जाएगा। इस दौरान प्रियंका ¨सह, नीरा यादव, सरोज यादव, नवनीत कुमार ¨सह, प्रतिभा ¨सह, राजेश्वरी गुप्ता आदि ने घर-घर संपर्क कर गंदगी से होने वाली बीमारियों के प्रति जागरूक किया।

chat bot
आपका साथी