दिव्यांगों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा व सम्मान : एसपी

देवरिया : विश्व दिव्यांग दिवस पर शनिवार को अलग-अलग संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। द

By Edited By: Publish:Sat, 03 Dec 2016 10:37 PM (IST) Updated:Sat, 03 Dec 2016 10:37 PM (IST)
दिव्यांगों को मिलेगी सामाजिक सुरक्षा व सम्मान : एसपी

देवरिया : विश्व दिव्यांग दिवस पर शनिवार को अलग-अलग संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए तो दूसरे संगठन ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर विरोध जताया। उधर विकास भवन परिसर में एकता मंच ने कार्यक्रम आयोजित कर समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा।

विकास भवन परिसर में राष्ट्रीय दिव्यांग एकता मंच द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक मो. इमरान ने कहा कि दिव्यांगों की जो भी समस्याएं होगी, उसे तत्परता के साथ निस्तारण किया जाएगा। साथ ही सामाजिक सुरक्षा और सम्मान देने की प्रतिबद्धता को दोहराया। विशिष्ट अतिथि यातायात निरीक्षक रामबृक्ष यादव ने कहा कि शरीर साधन है विचार साधना है। शरीर की दिव्यांगता विचारों को नहीं प्रभावित कर सकती है। कार्यक्रम को भानू प्रताप ¨सह, प्रदेश अध्यक्ष राकेश ¨सह, जिलाध्यक्ष अजय कुमार रामाश्रय मद्धेशिया, गिरेंद्र प्रताप यादव, उपेंद्र, विश्वंभर ओझा, रामदुलार, राजनाथ गोंड, उपेंद्र चौहान, अलाउद्दीन, र¨वद्र प्रसाद, जयप्रकाश, भोरिक, कैलाश कंचन, राकेश, गुलाइची, गिरजावती आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता बीके शाही ने किया। सर्वशिक्षा अभियान के तहत समेकित शिक्षा के तहत विश्व दिव्यांग दिवस पर रामपुर कारखाना डायट परिसर में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ज्ञानेंद्र ¨सह ने अतिथियों को बैज लगाकर स्वागत किया। एक्सीलरेटेट शिविर के बच्चों द्वारा देवी गीत, लोकगीत गोपाल भारती ने प्रस्तुत किया। बच्चों ने नृत्य भी प्रस्तुत किया। संचालन राजाराम दूबे ने किया। इस दौरान मनोज श्रीवास्तव, विजय यादव, अवनींद्र, देव प्रकाश, विजय पांडेय, संदीप ¨सह, प्रदीप ¨सह, धर्मेंद्र कुमार, सुषमा, रेनू, रजनी श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे। इसी प्रकार श्री संतोष दिव्यांग विकास संस्थान द्वारा सरौरा चौराहा परिसर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जिला विकलांग जन विकास अधिकारी अनूप कुमार ¨सह तथा अध्यक्षता रामानंद तिवारी ने किया। जवाहर फिजियोथेरेपी एवं दिव्यांग पुनर्वास रिसर्च सेंटर पर डा. रितेश कुमार ¨सह के नेतृत्व में विश्व दिव्यांग दिवस पर कार्यक्रम मनाया गया। इस दौरान केबी शुक्ल, बृजेंद्र ¨सह, विशाल कसेरा, आशुतोष कुमार आदि उपस्थित रहे। उधर कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय दिव्यांग संघ के सत्येंद्र कुमार यादव व प्रभात दीक्षित के नेतृत्व में दिव्यांगों ने धरना-प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

---------

chat bot
आपका साथी