चुनाव के पूर्व योजनाओं को पूर्ण करा लें अफसर : हाकिम

देवरिया : संयुक्त ग्राम्य विकास आयुक्त लखनऊ हाकिम ¨सह ने बुधवार को विकास भवन के गांधी सभागार में यो

By Edited By: Publish:Wed, 26 Oct 2016 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 26 Oct 2016 11:01 PM (IST)
चुनाव के पूर्व योजनाओं को पूर्ण करा लें अफसर : हाकिम

देवरिया : संयुक्त ग्राम्य विकास आयुक्त लखनऊ हाकिम ¨सह ने बुधवार को विकास भवन के गांधी सभागार में योजनाओं से संबंधित अधिकारियों की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान योजनाओं को चुनाव के पूर्व पूर्ण कराने तथा गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय।

श्री ¨सह ने मनरेगा की समीक्षा में पाया कि अभी जाबकार्ड धारकों का कंसेंट फार्म बैंकों को नहीं भेजा गया है। उन्होंने कंसेंट फार्म शत-प्रतिशत बैंकों को भिजवाने का निर्देश दिया। इंदिरा आवास जो अधूरे हैं। उनकी आनलाइन फी¨डग करा दी जाय, ताकि प्रगति रिपोर्ट सही दिखाई दे। राष्ट्रीय आजीविका मिशन के क्रियान्वयन में भटनी, लार, पथरदेवा की प्रगति खराब पाए जाने पर काफी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को शीघ्र प्रगति में सुधार करने का निर्देश दिया। पेयजल की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता जल निगम को तकनीकी रूप से परियोजनाओं की रिपोर्ट तैयार कर एक सप्ताह में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने विधायकों के प्रस्तावों पर हैंडपंप लगाए जाने हैं। इन हैंडपंपों को चुनाव के पहले से लगवा दें। इसमें किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी मंशा राम यादव, उपायुक्त श्रम रोजगार सत्यराम यादव, बीडीओ आलोक दत्त उपाध्याय, अनिल कुमार ¨सह, सुधा ¨सह, मंजू त्रिवेदी, राजेंद्र पांडेय, रामवेलास राय, रामअधार उपाध्याय, अमीनचंद गुप्ता, केडी ¨सह, रामाश्रय, विनोद कुमार, अवधेश कुमार ¨सह, विष्णु प्रताप ¨सह, अनिल वर्मा, रजनीश ¨सह, कविता जायसवाल, आश्रिता जायसवाल, विनय राय, कौशलेंद्र प्रताप ¨सह, चंद्रशेखर यादव, वरुणेश शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी