मध्यान्ह भोजन मामले पर प्रशासन गंभीर

देवरिया: एनजीओ के जरिए नगर क्षेत्र के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन दिए जाने के बाद शिकायतों दौर बढ़ता ज

By Edited By: Publish:Mon, 26 Sep 2016 10:59 PM (IST) Updated:Mon, 26 Sep 2016 10:59 PM (IST)
मध्यान्ह भोजन मामले पर प्रशासन गंभीर

देवरिया: एनजीओ के जरिए नगर क्षेत्र के स्कूलों में मध्यान्ह भोजन दिए जाने के बाद शिकायतों दौर बढ़ता जा रहा है। खराब भोजन दिए जाने को लेकर शनिवार को गांधी प्राथमिक विद्यालय नगर पालिका परिषद को बच्चों ने शिक्षकों के सामने ही भोजन प्रांगण में फेंक दिया। भोजन फेंके जाने के बाद भी कोई अधिकारी इसे संज्ञान में नही लिया। अभिभावकों के द्वारा जब इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई तो जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन ने जांच की, लेकिन मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई।

मध्यान्ह भोजन में आए दिन खराबी की शिकायत मिल रही है। शिकायत के बाद भी सम्बन्धित एनजीओ के द्वारा सुधार न होने के बाद शनिवार को बच्चों का गुस्सा परवान चढ गया। भोजन की गाड़ी भोजन देकर ज्यों बाहर निकली और वह भोजन बच्चों में वितरित किया गया तो भोजन में गंध के चलते सभी बच्चो ने अपना भोजन फेक दिया। उपस्थित प्रधानाध्यापिका तथा शिक्षक बच्चों की इस हरकत के बाद भी मौन साधे रहे। किसी ने कोई प्रतिरोध नही किया। सोमवार को भी भोजन में जब खामिया आई तो अभिभावकों ने इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की। शिकायत के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी राजीव कुमार यादव ने जिला समन्वयक मध्यान्ह भोजन डीपी ¨सह को विद्यालय में भेजा। मौके पर पहुंचे जिला समन्वयक ने एक-एक बच्चों से भोजन की गुणवत्ता के बारे में पूछा। बच्चो ने बताया कि भोजन में खराबी थी, इसके चलते भोजन हम लोगो ने फेंक दिया। जांच के समय विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अख्तरी बेगम मी¨टग में गई थी। इसके चलते उन्होंने विद्यालय की शिक्षकों से बात की। शिक्षकों ने बताया कि शनिवार को मध्यान्ह भोजन बच्चे नहीं बल्कि कुछ बाहरी अभिभावक फेके थे। जिला समन्वयक ने बताया कि शिक्षकों एवं बच्चों से बयान लिया गया है। शिक्षकों ने बाहरी लोगों के द्वारा भोजन फेके जाने की बात बताई गई है। दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी