ग्रामीणों ने पकड़ा दो ट्राली खाद्यान्न

देवरिया : गरीबों का निवाला कालाबाजारियों के भेंट चढ़ने के संदेह में मंगलवार की रात ग्रामीणों ने जो

By Edited By: Publish:Thu, 28 Jul 2016 12:24 AM (IST) Updated:Thu, 28 Jul 2016 12:24 AM (IST)
ग्रामीणों ने पकड़ा दो ट्राली खाद्यान्न

देवरिया : गरीबों का निवाला कालाबाजारियों के भेंट चढ़ने के संदेह में मंगलवार की रात ग्रामीणों ने जो दो ट्राली खाद्यान्न पकड़ा उसे बुधवार को वैध बताते हुए बताते हुए आपूर्ति विभाग ने छोड़ने की संस्तुति कर दी। बहरहाल खबर लिखे जाते वक्त दोनों ट्राली खाद्यान्न पुलिस के कब्जे में है। देर रात करीब 12 बजे सदर कोतवाली क्षेत्र के विक्रमपुर बांसपार के ग्रामीणों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि दो ट्राली पर रखे गए सरकारी खाद्यान्न कालाबाजारियों के हाथ बेचने की तैयारी हो रही है। सरकारी खाद्यान्न से भरी दोनो ट्राली को ग्रामीणों ने घेर रखा है। मामले की गंभीरता भाप कोतवाली प्रभारी दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और वाहन कब्जे में ले लिया। फिर इसकी जानकारी उन्होंने उपजिलाधिकारी सदर को दी। एसडीएम ने मामले की तह तक पहुंचने का आदेश उन्होंने आपूर्ति विभाग को दिया। आपूर्ति विभाग की टीम प्रकरण की जांच कर रही है। घटना के बावत कोतवाली प्रभारी अनिल पांडेय ने कहा कि जिन लोगों के कब्जे से वाहन पकड़ा गया है, उनका दावा है कि खाद्यान्न रुद्रपुर तहसील क्षेत्र के एक गांव में कोटेदार के गोदाम पर जा रहा था। उन्होंने खाद्यान्न वैध बताया। उधर जिलापूर्ति अधिकारी गोपाल पांडेय ने कहा कि जांच में पता चला है कि खाद्यान्न बटुलही के कोटेदार मोहन मणि का है। इस बीच रास्ते में खड़े विक्रमपुर बांसपार के प्रधान को संदेह हुआ कि उनके गांव का सरकारी खाद्यान्न कालाबाजारी ले जा रहे हैं। छानबीन के बाद सच उजागर हो गया। पुलिस को दोनों वाहन छोड़ने को कहा गया है।

chat bot
आपका साथी