चौपाल लगाकर पुलिस ने किया जागरूक

देवरिया : पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर भाटपाररानी सर्किल क्षेत्र के भाटपाररानी, बनकटा

By Edited By: Publish:Tue, 26 Jul 2016 11:20 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jul 2016 11:20 PM (IST)
चौपाल लगाकर पुलिस ने किया जागरूक

देवरिया : पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर भाटपाररानी सर्किल क्षेत्र के भाटपाररानी, बनकटा व खामपार थाना क्षेत्र के दर्जनों गांवों में चौपाल लगाकर पुलिस ने साइबर क्राइम, एटीएम से रुपये निकालने में सावधानी, पुलिस और पब्लिक के बीच मित्रवत संबंध स्थापित करने का प्रयास किया। थानाध्यक्षों ने गांवों में जाकर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि एटीएम से रुपया निकालते समय सावधानी बरतें और अकेले रुपया निकालें। एटीएम के अंदर किसी दूसरे व्यक्ति का प्रवेश वर्जित है। जानकारी व खाताधारकों के भोलेपन का फायदा उठाकर अपराधी साइबर क्राइम कर रहे हैं। इसे रोकने के लिए जागरुकता आवश्यक है। पुलिस मित्र बनकर कार्य कर रही है। थाना में आम आदमी बेझिझक आए और अपनी बात बेबाकी से कह सके ऐसा माहौल पुलिस बनाने का कार्य कर रही है। भाटपाररानी थाना क्षेत्र के दिस्तौली, लाखोपार, भेड़ापाकड़, जसुई, मेहरौना आदि गांवों में थानाध्यक्ष गजेंद्र राय के नेतृत्व में चौपाल लगाया गया। जबकि खामपार थानाध्यक्ष अजय कुमार के नेतृत्व में ¨भगारी बाजार, हाटा, बंगरा बाजार आदि स्थानों पर चौपाल लगाया गया। बनकटा थानाध्यक्ष के संयोजन में अकटही, सोहनपुर, रामपुर, प्रतापपुर, बनकटा जगदीश आदि गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को जागरुक किया गया।

साइबर क्राइम की दी जानकारी

मेहरौनाघाट, देवरिया: लार उपनगर में पुलिस द्वारा चौपाल मंगलवार को लगाया गया। इस दौरान पुलिस ने लोगों को साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी दी।

chat bot
आपका साथी