गौरी बाजार के समीप हर तीसरे दिन एक दुर्घटना

गौरी बाजार: दुर्घटनाओं के लिहाज से गौरी बाजार जिले का सबसे संवेदनशील स्थान है। बीते पांच माह की घट

By Edited By: Publish:Sun, 26 Jun 2016 11:03 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jun 2016 11:03 PM (IST)
गौरी बाजार के समीप हर तीसरे दिन एक दुर्घटना

गौरी बाजार: दुर्घटनाओं के लिहाज से गौरी बाजार जिले का सबसे संवेदनशील स्थान है। बीते पांच माह की घटनाओं पर नजर डालते ही तस्वीर साफ हो जाती है। आंकड़े इस बात के प्रमाण हैं कि दो दिन के अंतराल पर एक दुर्घटना हो रही है। प्रतिवर्ष सैकड़ों लोग असमय काल के गाल में समा रहे हैं। तो कुछ लोगों की जिंदगी सजा बन जा रही है। जनवरी 2016 से जून तक यानी छह माह के आंकडों पर नजर डालें तो जनवरी में गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर गौरी बाजार के समीप मोटरसाइकिल सवार युवक ट्रक की चपेट मे आ गए, जिसमें गोरखपुर जनपद के चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी संदीप मद्धेशिया पुत्र सुंदर मद्धेशिया 25 वर्ष की मौत हो गई। जबकि दो अन्य गंभीर रुप से घायल युवक अस्पताल मे ¨जदगी व मौत से जूझ रहे हैं। इसी माह में चौरीचौरा निवासी संदीप जायसवाल जो दवा व्यवसायी था, चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया। मौके पर ही उसकी

दर्दनाक मौत हो गई। फरवरी एवं मार्च माह में सिरजम चौराहे के समीप टैंकर की चपेट में आने से रामपुर थाना क्षेत्र के लाहिलपार निवासी बाइक सवार हजीमुल्लाह पुत्र इब्राहिम की मौत हो गई। खरोह चौराहे पर घर जा रहे ग्राम खैरटियां निवासी युवक भरत निषाद कार की चपेट में आ गया। इलाज के दौरान अस्पताल मे मौत हो गई। बैतालपुर पुलिस चौकी के समीप बारात से घर लौट रहे स्कूटी सवार दो युवक अज्ञात वाहन की चपेट मे आ गए। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। नवयुवक ग्राम रैश्री निवासी गणेश पांडेय पुत्र अवधेश पांडेय एवं उनके रिश्तेदार कुशीनगर जनपद के हाटा कोतवाली ग्राम डुमरी मलांव निवासी प्रमोद मिश्र पुत्र सुरेंद्रनाथ मिश्र की मौत से परिवार मे कोहराम मच गया। 27 अप्रैल को अवधपुर के समीप स्कार्पियों की चपेट मे आने से ग्राम कोठा बेलवा थाना गगहा निवासी युवक राहुल निषाद पुत्र रवि निषाद की मौत हो गई। जबकि दो अन्य युवक सहदेव शर्मा पुत्र जीवन एवं आनंद पुत्र दिग्विजय गंभीर रुप से घायल हो गए। इस वर्ष अप्रैल माह मे सबसे बड़ी दुर्घटना जिसने प्रशासन को हिला कर रख दिया, पननहा में हुआ। गौरी बाजार रुद्रपुर मार्ग पर नशे मे धूत कार चालक ने हिट एंड रन की तर्ज पर जहां आठ लोगों को मौत के घाट उतार दिया, वहीं दस लोग घायल हो गए। अन्य दुर्घटनाओं मे जहां पथरहट निवासी ज्ञानप्रकाश ¨सह के कमर की हड्डी टूट गयी, वहीं कार की ठोकर से घायल खरोह चौराहा निवासी श्रीकांत मिश्र महीने भर से बेड पर है। पुस्तक व्यवसायी मुकेश बर्नवाल रामपुर चौराहे पर ही एक वाहन की चपेट मे आ गए। सिर में गंभीर चोट लगी। ऐसे ही बैंक प्रंबंधक की दर्दनाक मौत से राहगीरों के होश उड़े हुए हैं। युवा प्रबंधक असमय दुनिया से कूच कर गया। उसके पुत्र अनाथ हो गए। इन लोगों का परिवार को सड़क हादसे ने बर्बादी के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया है।

---------------------गति अवरोधक बनाने की मांग

गौरी बाजार: इतनी अधिक संख्या मे दुर्घटनाएं होती रही, परंतु मार्ग पर ब्रेकर नहीं बन पा रहा। सर्वाधिक दुर्घटना बाहुल्य मझना नाला से बैतालपुर तक का क्षेत्र है। लोगों का कहना है कि गोरखपुर-देवरिया मार्ग पर खरोह चौराहा, चंद्रशेखर आजाद इंटर कालेज के सामने, देवगांव मोड़ के समीप, लंगड़ी चौराहा, बैतालपुर डिपो, कस्बा कहीं भी ब्रेकर नही बना है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं।

chat bot
आपका साथी