जांच में फंस सकती है कोटेदारों की गर्दन

जागरण संवाददाता, सलेमपुर, देवरिया: भटनी के नूरीगंज में चल रहे नकली डीजल बनाने के कारोबार का भंडाफोड़

By Edited By: Publish:Wed, 04 May 2016 11:01 PM (IST) Updated:Wed, 04 May 2016 11:01 PM (IST)
जांच में फंस सकती है कोटेदारों की गर्दन

जागरण संवाददाता, सलेमपुर, देवरिया: भटनी के नूरीगंज में चल रहे नकली डीजल बनाने के कारोबार का भंडाफोड़ होने के बाद पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है। दो लोगों को मौके से पुलिस ने गिरफ्तार किया है और उनसे कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में जुटी है। कुछ कोटेदारों की भी गर्दन फंसने की संभावना है।

भटनी के नूरीगंज में बहुत दिनों से नकली डीजल बनाने वाला गिरोह कार्य कर रहा था, जो क्षेत्र के छोटे-छोटे चौराहों पर नकली डीजल बनाने के बाद उसे आपूर्ति कर देता था। क्राइम ब्रांच की टीम ने दो दिन पूर्व छापामारी कर इस अवैध कारोबार का भंडाफोड़ कर दिया और केमिकल समेत बीस ड्रम नकली डीजल भी पुलिस ने बरामद किया। इस मामले में जिलाधिकारी के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक ने इसकी जांच की और जांच के बाद जिलाधिकारी के निर्देश पर खुखुंदू ने इस मामले में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत जयप्रकाश ¨सह निवासी ग्राम रजवल, हदीश अंसारी निवासी साहोपार थाना भटनी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले को भटनी थाने के लिए स्थानान्तरित कर दिया। थानाध्यक्ष भटनी राजेंद्र प्रताप ¨सह यादव ने कहा कि इस मामले में छानबीन शुरू कर दी गई है। जयप्रकाश व हदीश हिरासत में हैं और उसने कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की भी जानकारी मांगी गई है। इनके मोबाइल से कुछ नंबर हाथ लगे हैं। इनको मिट्टी का तेल कौन सप्लाई देता था, इसकी भी जांच की जा रही है। कुछ कोटेदारों से भी पूछताछ किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी