पूजा को पाकर मां का छलका प्यार

जागरण संवाददाता, देवरिया : महिला अल्पावास गृह से पूजा उर्फ सोना को 10 साल बाद उसकी मां बीन देवी पत्न

By Edited By: Publish:Wed, 07 Oct 2015 10:55 PM (IST) Updated:Wed, 07 Oct 2015 10:55 PM (IST)
पूजा को पाकर मां का छलका प्यार

जागरण संवाददाता, देवरिया : महिला अल्पावास गृह से पूजा उर्फ सोना को 10 साल बाद उसकी मां बीन देवी पत्नी महातम चौधरी निवासी ग्राम मझवलिया पोस्ट घरहरा मेला थाना कटया जनपद गोपालगंज, बिहार को सौहार्दपूर्ण वातावरण में सुपुर्द किया गया। संस्था की अध्यक्ष श्रीमती गिरिजा त्रिपाठी ने बताया कि सितंबर 2015 को पूजा उर्फ सोना सवला अल्पावास गृह रायबरेली से स्थानांतरण होकर यहां पर आई थी। काफी प्रयास तथा काउंसि¨लग के पश्चात पूजा ने बताया कि उसकी शादी करीब 11 वर्ष पूर्व जवाहर यादव पुत्र मथुरा चौधरी ग्राम इमिलिया पोस्ट पचलेरी थाना कटया जनपद गोपालंगज के साथ हुई थी। शादी के बाद वह अपने पति के साथ लखनऊ गई जहां पर राजी खुशी रहने लगी। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया। उसके पति घर पहुंचाने की बात कहकर चारबाग लखनऊ स्टेशन पर लेकर आए, जहां छोड़कर फरार हो गए। वहां से चाइल्ड लाइन संस्था ने पटेल नगर स्थित अल्पावास गृह लखनऊ पहुंचा दिया, जहां में आठ वर्ष रही। 25 अप्रैल 2013 को उ.प्र.राज्य बोर्ड लखनऊ ने पांच संवासिनियों को लखनऊ से रायबरेली स्थानांतरण कर दिया जिसमें पूजा उर्फ सोना भी गई। 2 वर्ष से अधिक रहने के बाद रायबरेली से उसे देवरिया भेज दिया गया। प्रमिला गुप्ता अधीक्षक के अनुसार पूजा के बताए गए उक्त पते पर एसपी छपरा के माध्यम से सूचना दी गई। मां बीना देवी गांव के दो लोगों के साथ पहचान पत्रों एवं सरपंच का प्रमाणपत्र लेकर आज संस्था पर उपस्थित हुई। पहचान पत्रों का निरीक्षण करने के बाद उसे उसकी मां को सुपूर्द कर दिया गया। बेटी को पाकर मां की आंखों से आंसू छलक गया। इस अवसर सुशीला प्रजापति, अल्विका मणि, विनीता त्रिपाठी, प्रमिला गुप्ता, का¨लदी देवी, प्रियंका ¨सह, चंद्र प्रकाश, संदीप वर्मा, मोहन तिवारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी