परीक्षा देकर मिटाया 'निरक्षरता' का कलंक

देवरिया: जनपद के 1.20 लाख निरक्षरों ने रविवार को अपने माथे पर लगे निरक्षरता का कलंक मिटाने का संकल्प

By Edited By: Publish:Sun, 23 Aug 2015 10:18 PM (IST) Updated:Sun, 23 Aug 2015 10:18 PM (IST)
परीक्षा देकर मिटाया 'निरक्षरता' का कलंक

देवरिया: जनपद के 1.20 लाख निरक्षरों ने रविवार को अपने माथे पर लगे निरक्षरता का कलंक मिटाने का संकल्प लिया। उनका यह संकल्प साक्षरता परीक्षा में शामिल होने के साथ ही पूरा हो गया। 1017 केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में युवक-युवतियों से लेकर निरक्षर बुजुर्ग भी बढ़-चढ़कर शामिल हुए।परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होकर सायं पांच बजे तक चली। कई केंद्रों पर जहां घंटों देर से परीक्षा शुरू हुई तो कई जगह परीक्षार्थियों के उत्साह को देखते हुए आधे से एक घंटे बाद तक परीक्षा करानी पड़ी। सूत्रों की मानें तो परीक्षा को लेकर सर्वाधिक उत्साह महिलाओं में देखा गया। प्रत्येक केंद्रों पर आधी से अधिक महिलाओं की तादाद रही।

जिला समन्वयक साक्षरता आरके श्रीवास्तव ने बताया कि परीक्षा में पंद्रह वर्ष से अधिक के आयु के परीक्षार्थी शामिल हुए। इसमें शामिल परीक्षार्थियों को एक समान अंक यानी 150 अंक के प्रश्न हल करने थे। परीक्षा की कापियां प्रधानाध्यापकों द्वारा जांची जाएंगी, जो परीक्षार्थी 60 फीसद अंक प्राप्त करेगा उसे श्रेणी 'ए', जिसे 40 फीसद अंक मिलेंगे उसे श्रेणी 'बी' तथा जो 30 फीसद अंक प्राप्त करेंगे उन्हें श्रेणी 'सी' में रखा जाएगा। 'ए' व 'बी' श्रेणी वालों को साक्षर मानते हुए भारत सरकार द्वारा साक्षरता प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा, जबकि सी श्रेणी वाले परीक्षार्थियों को दुबारा परीक्षा देकर और उसमें सफल होकर अपनी योग्यता साबित करनी होगी। रुद्रपुर कार्यालय के अनुसार विकास खंड क्षेत्र के कुल 71 लोक शिक्षा केंद्रों पर साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया था, जहां गावों की अनपढ़ महिलाओं ने शिक्षा का गुर सिखा। क्षेत्र के सरांव खुर्द, बेलकुंडा, भभौली,

कन्हौली, धर्मपुर, नगवां, एकौना, कोड़र, सरसबह आदि परीक्षा केंद्रों पर

परीक्षाएं संपन्न हुआ। इस दौरान प्रेरक संघ के ब्लाक अध्यक्ष संजय शुक्ल, संत ज्ञानेश्वर, शैलेंद्र पांडेय, रानी त्रिपाठी, महेंद्र कुमार, रंजना पांडेय आदि मौजूद रहे। सलेमपुर कार्यालय के अनुसार साक्षर भारत कार्यक्रम के तहत सलेमपुर, भटनी, भलुअनी ब्लाक के 211 केंद्रों पर नव साक्षरों की परीक्षा कराई गई, जिसमें 25 हजार नव साक्षरों ने हिस्सा लिया। इसमें सर्वाधिक खुश महिलाएं दिखीं। इसकी जानकारी देते हुए ब्लाक समन्वय लियाकत अहमद ने बताया कि सलेमपुर में 9100, भलुअनी में 9000 व भटनी में 6900 नव साक्षरों के परीक्षा के लिए

कुल 211 केंद्र बनाए गए थे। निरीक्षण के दौरान दोघड़ा, धनौती राय व जिरासो

केंद्र बंद मिला और वहीं परीक्षा नहीं कराई गई। इसकी रिपोर्ट ऊपर तक

कार्रवाई के लिए भेज दी जाएगी।

chat bot
आपका साथी