पुस्तक व्यक्ति का सच्चा मार्गदर्शक

देवरिया : सलेमपुर रोड पर सोंदा स्थित सनबीम स्कूल में दो दिवसीय पुस्तक मेले का समापन मंगलवार को हुआ।

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 11:17 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 11:17 PM (IST)
पुस्तक व्यक्ति का सच्चा मार्गदर्शक

देवरिया : सलेमपुर रोड पर सोंदा स्थित सनबीम स्कूल में दो दिवसीय पुस्तक मेले का समापन मंगलवार को हुआ। निदेशक अवनीश मिश्र ने कहा कि पुस्तक व्यक्ति का सच्चा मार्ग दर्शक होता है। पुस्तकों के सहयोग से व्यक्ति अपने जीवन को जैसा चाहे बना सकता है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में प्रति वर्ष री¨डग महोत्सव का आयोजन किया जाता है, जिसमें छात्रों के साथ-साथ शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को भी शामिल किया जाता है। मेले में एजुकेशन, अरली लर्निंग, हाबीज,

फिक्शन, स्टोरी बुक, एक्टिविटी, डिस्कवर मोर आदि महत्वपूर्ण पुस्तकें उपलब्ध थीं। छात्रों व अभिभावकों ने अपनी रूचि के अनुसार पुस्तकों की खरीददारी की, जिसमें मुख्य आकर्षक का केंद्र मिसाइल मैन डा.एपीजे अब्दुल कलाम तथा भारत रत्न सचिन तेंदुलकर थे। मेला विद्यालय के अतिरिक्त समाज के सभी वर्ग के लिए भी आयोजित किया गया था। प्रधानाध्यापक ओम पुहान, उपनिदेशिका नीतू मिश्र, सह निदेशक रजनीश मिश्र ने पुस्तकों के अध्ययन के महत्व पर प्रकाश डालते हुए अभिभावकों व अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

chat bot
आपका साथी