उपकेंद्र में ताला लगा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

देवरिया: क्षेत्र के नेमा गांव में एक माह से ठप बिजली आपूर्ति के खिलाफ लोगों का गुस्सा मंगलवार को

By Edited By: Publish:Tue, 28 Jul 2015 11:13 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2015 11:13 PM (IST)
उपकेंद्र में ताला लगा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

देवरिया:

क्षेत्र के नेमा गांव में एक माह से ठप बिजली आपूर्ति के खिलाफ लोगों का गुस्सा मंगलवार को फूट पड़ा और लोग सड़क पर उतर गए। प्रदर्शन करने के साथ ही विद्युत उपकेंद्र में ताला जड़ दिया। हालांकि घंटों बाद पहुंचे थानाध्यक्ष व अवर अभियंता के आश्वासन के बाद लोग शांत हो सके।

गांव में बिजली आपूर्ति जाती है। किसी ने एक माह से उसका तार काट दिया है, जिसके चलते बिजली आपूर्ति ठप हो गई है। गांव के लोगों ने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियों से की, लेकिन संज्ञान में नहीं लिया गया। इससे परेशान ग्रामीण नंदलाल अहीर के नेतृत्व में सैकड़ों की संख्या में महिलाओं के साथ सड़क पर उतर गए और प्रदर्शन करते हुए विद्युत उपकेंद्र पहुंच गए। सबसे पहले लोगों ने बिजली आपूर्ति बंद करते हुए उपकेंद्र में ताला जड़ दिया। लोगों का कहना था कि जब तक बिजली आपूर्ति हमारी बहाल नहीं की जाएगी, तब तक न तो किसी अन्य को बिजली आपूर्ति होगी और न हम लोग यहां से हटेंगे। कुछ देर बाद प्रभारी थानाध्यक्ष राजवीर ¨सह यादव, सूर्यभान ¨सह, अवर अभियंता रोशन कुमार पहुंचे और लोगों को जल्द ही बिजली आपूर्ति बहाल करा देने का आश्वासन दिया, जिसके बाद लोग शांत होकर अपने घर चले गए।

chat bot
आपका साथी