केंद्र पर कोर्स पूरा न कराने का आरोप

देवरिया : शासन द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जाता

By Edited By: Publish:Tue, 30 Jun 2015 10:23 PM (IST) Updated:Tue, 30 Jun 2015 10:23 PM (IST)
केंद्र पर कोर्स पूरा न कराने का आरोप

देवरिया : शासन द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम के तहत बेरोजगारों को प्रशिक्षण दिया जाता है। इसका प्रधान केंद्र आइटीआइ कैंपस में है। यहां से प्रशिक्षण के लिए 165 प्रशिक्षणार्थियों को एसआइटीडी यानी सोसायटी फार इंफारमेशन टेक्नालोजी डेवलपमेंट केंद्र सीसी रोड पर प्रशिक्षण के लिए भेजा गया। यहां से प्राइवेट आइटीआइ कृष्णानगर भेज दिया गया। इस केंद्र द्वारा 2 अप्रैल को प्रशिक्षण शुरू करके 27 मई को बंद कर दिया गया। इसे लेकर प्रशिक्षणार्थियों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रशिक्षणार्थियों के अनुसार कोर्स छह माह का है। इसके बारे में संबंधित उच्चाधिकारियों से प्रशिक्षणार्थियों ने संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसकी जांच कराकर कार्रवाई करते हुए कोर्स पूरा कराने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में नेहा कुशवाहा, शुभम शुक्ला, विजय पांडेय, किरन राय, मनीष राज, आजाद खान, आनंद प्रताप वर्मा, अनुराग द्विवेदी, प्रमोद यादव, संजय गुप्ता, जावेद आलम, नीरज चौरसिया आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी