फेस टू फेस जोड़ने से उपकरण जले, हंगामा

देवरिया : शहर के देवरिया खास मुहल्ले में रविवार को विद्युत तार टूट गया, जिससे आपूर्ति ठप हो गई। सूच

By Edited By: Publish:Sun, 28 Jun 2015 09:18 PM (IST) Updated:Sun, 28 Jun 2015 09:18 PM (IST)
फेस टू फेस जोड़ने से उपकरण जले, हंगामा

देवरिया : शहर के देवरिया खास मुहल्ले में रविवार को विद्युत तार टूट गया, जिससे आपूर्ति ठप हो गई। सूचना मिलने पर विद्युतकर्मी तार जोड़ने पहुंचे, जहां तार को फेस टू फेस जोड़ दिए, जिससे कई घरों में उपकरण जल गए। इसे लेकर उपभोक्ताओं ने हंगामा खड़ा कर दिया। रामलीला मैदान उपकेंद्र से देवरिया खास में विद्युत आपूर्ति की जाती है। शनिवार की शाम भगवान चौराहे पर अचानक केबल टूट गया। उपभोक्ता उपकेंद्र आकर विद्युत कर्मियों को अपने साथ ले गए। विद्युतकर्मियों ने तार फेस टू फेस जोड़ दिया। जब आपूर्ति चालू हुई तो हाईवोल्टेज आ गया, जिससे कई घरों में पंखे, फ्रीज व टुल्लू पंप जल गए। उपकरण जलते ही विनोद के नेतृत्व में उपभोक्ता विभाग के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इसके बाद कर्मचारियों ने तार को बदलकर सही किया तब जाकर हंगामा शांत हुआ। हाईवोल्टेज आने से विनोद का पंखा व फ्रीज, जगदीश का दो टुल्लू पंप का मोटर, नंदू पटेल का दो पंखा, एक ट्यूब लाइट जल गया। हंगामा करने वालों में गजेंद्र मणि, विवेक रावत, डा.सीपी पटेल, बनारसी मद्धेशिया, रमेश, सीताराम पाल, राजेंद्र पटेल, उदयभान पटेल, ब्रह्मा गोंड़, अमित मणि आदि शामिल रहे। इस संबंध में अवर अभियंता एमपी श्रीवास्तव ने बताया कि तार टूट गया था। कर्मचारी जाकर फेस टू फेस जोड़ दिए थे। अब उसको सही कर आपूर्ति बहाल कर दी गई है।

chat bot
आपका साथी