संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव

देवरिया : भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम लालचक में संदिग्ध परिस्थिति में गुरुवार की दोपहर 16 वर्षीया छात

By Edited By: Publish:Fri, 27 Feb 2015 07:26 PM (IST) Updated:Fri, 27 Feb 2015 07:26 PM (IST)
संदिग्ध परिस्थिति में फंदे से लटकता मिला छात्रा का शव

देवरिया : भटनी थाना क्षेत्र के ग्राम लालचक में संदिग्ध परिस्थिति में गुरुवार की दोपहर 16 वर्षीया छात्रा का शव घर में फंदे से लटकता मिला। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। उधर पुलिस ने मौके से एक मोबाइल को बरामद किया है। उम्मीद है कि पुलिस घटना की तह में जल्द ही पहुंच जाएगी।

लालचक निवासी मनमोहन लाल फोर्स में हैं और इस समय टाडा में उनकी तैनाती है। इकलौता बेटा परिवार लेकर बाहर रहता है। घर पर उनकी छोटी बेटी अन्नू व पत्‍‌नी रहती थीं। अन्नू अपने कमरे में अकेले सोती थी। बुधवार की रात भोजन करने के बाद वह अपने कमरे में जाकर सो गई। सुबह अन्नू की मां उसे जगाने के लिए गई तो अन्नू नहीं उठी और न ही कमरा ही खुला। इसकी सूचना अन्नू की मां ने मनमोहन लाल को दी। सूचना के बाद मनमोहन गांव पहुंचे और फिर पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने फाटक खुलवाया तो पता चला कि अन्नू फंदे से लटक रही है। पुलिस ने उसे नीचे उतारा और पंचनामा भर शव को कब्जे में ले लिया। इस बाबत उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने कहा कि शव को कब्जे में ले लिया गया है। भोर में मोबाइल से उसकी किसी से बात हुई है। डिटेल निकाली जाएगी।

chat bot
आपका साथी