निविदा को लेकर दो गुट में जिला पंचायत सदस्य

देवरिया : जिला पंचायत द्वारा निर्गत निविदा को लेकर जिला पंचायत सदस्य दो गुटों में बंट गए हैं। बुधवार

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 10:25 PM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 10:25 PM (IST)
निविदा को लेकर दो गुट में जिला पंचायत सदस्य

देवरिया : जिला पंचायत द्वारा निर्गत निविदा को लेकर जिला पंचायत सदस्य दो गुटों में बंट गए हैं। बुधवार को एक गुट निविदा निरस्त न करने के लिए जिलाधिकारी से मिलकर पत्रक सौंपा, वहीं दूसरे गुट ने तीसरे दिन भी अपना अनशन जारी रखा।

निविदा में हुई अनियमितता के विरोध में तीन दिन से कई जिला पंचायत सदस्य अनशन पर बैठे हैं। जिला पंचायत सदस्य अशोक कुमार यादव व अंबुज शाही ने कहा कि भ्रष्टाचार के दोषी जिला पंचायत अध्यक्ष को बर्खास्त किए जाने तक अनशन जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत के तीन करोड़ रुपये बाहरी लोगों को दिए गए हैं। उसको जिला पंचायत सदस्यों के क्षेत्रों में आवंटित किया जाय। सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष गेनालाल यादव व सपा नेता कमला यादव ने कहा कि अगर सदस्यों को न्याय नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा। अनशन के समर्थन में हरेंद्र सिंह त्यागी, विजय प्रताप यादव, रामप्रकाश यादव, ईस्माइल अंसारी, लालमन यादव, धनंजय राव, विनोद जायसवाल, राजेंद्र प्रसाद गोंड, रमेश यादव, दयाशंकर यादव, हरिनारायण सिंह, गोपी यादव, डा.अजीत मणि त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।

उधर निविदा के समर्थन में बुधवार को दूसरे गुट के जिला पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। साथ ही निविदा निरस्त होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है। जिला पंचायत सदस्य कमलेश पांडेय ने कहा है कि कुछ सदस्य निविदा निरस्त कराने का कुचक्र कर रहे हैं, जबकि जिला पंचायत सदस्यों की संख्या 49 है, जिसमें 2 सदस्यों को छोड़कर सभी निविदा के पक्ष में हैं। यह वर्ष सदस्यों के कार्यकाल का अंतिम वर्ष है। अगर निविदा निरस्त होती है, तो परियोजनाओं को समय से पूरा कराना संभव नहीं है।

ज्ञापन देने वालों में राणा प्रताप, कन्हैया लाल जायसवाल, शांति देवी, लालबहादुर गुप्ता, दीपक सिंह, चिंता देवी, अनिता साहनी, मंजू सिंह, मंजू तिवारी, दिग्विजय यादव, कमलेश यादव, व्यास यादव, अनिता यादव, अरविंद कुमार सिंह, बांकेलाल यादव, ओमप्रकाश गौतम, पूनम कुशवाहा, बंका यादव, कमला देवी, अशोक यादव, नीलम सिंह, शकुंतला, राजबहादुर यादव, रामरती, उर्मिला देवी, नौशाद, कमलेश सिंह पटेल, कुमारी रिंकी सिंह, निर्भय नारायण सिंह, मुन्नीलाल, रामेंद्र प्रसाद, अनिता चौरसिया आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी