मांगों को लेकर विकलांगों का प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Sat, 27 Sep 2014 09:43 PM (IST) Updated:Sat, 27 Sep 2014 09:43 PM (IST)
मांगों को लेकर विकलांगों का प्रदर्शन

देवरिया: राष्ट्रीय विकलांग एकता मंच के बैनर तले विकलागों ने शुक्रवार को सलेमपुर तहसील परिसर में प्रदर्शन किया और आठ सूत्री पत्रक उप जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह को सौंपा। साथ ही समस्याओं का निदान जल्द न होने पर पुन: आंदोलन की चेतावनी दी।

इस दौरान संबोधित करते हुए मंच के प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि चार साल से नया विकलांग पेंशन नहीं आया है। जिसके चलते विकलांग भुखमरी के कगार पर आ गए हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में भी जमकर धांधली हो रही है। गरीबों को मिलने वाला अनाज अमीर खा रहे हैं। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ रही है, लेकिन विकलांगों के पेंशन की राशि नहीं बढ़ रही है। महंगाई को देखते हुए पेंशन राशि तीन सौ की जगह कम से कम तीन हजार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकलांगों को रोजगार मुहैया कराया जाए, जिससे उनका भरण-पोषण ठीक से हो सके। इसके साथ सलेमपुर में रिक्त अधिकारियों के पद पर नियुक्ति करने, विकलांगों को आवासीय पट्टा देने समेत अन्य समस्याओं का समाधान किया जाए। इस दौरान नासिर अली, रामाशीष, अलाउद्दीन अंसारी, नसीम, सुनील कुमार, रामदुलारे गुप्त, नाजिया परवीन, भूपेंद्र साहनी, राजेश पाल, हंसनाथ राजभर, मुन्ना कुशवाहा, ब्रजेश कुमार चौहान, बाबू खान, केवल राजभर, योगेंद्र, शमसुद्दीन, योगेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी