अभिलेख न देने पर सचिव निलंबित

By Edited By: Publish:Thu, 18 Sep 2014 10:29 PM (IST) Updated:Thu, 18 Sep 2014 10:29 PM (IST)
अभिलेख न देने पर सचिव निलंबित

देवरिया : सोशल आडिट के दौरान सचिव द्वारा ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यो का अभिलेख मुहैया न कराने पर मुख्य विकास अधिकारी कैप्टन आलोक शेखर तिवारी ने गुरुवार को सचिव को निलंबित कर दिया।

सदर विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत सकरापार में गुरुवार की शाम मुख्य विकास अधिकारी श्री तिवारी सोशल आडिट करने पहुंचे, जहां अन्य विभागों के कर्मचारी व अधिकारी मौजूद रहे। सीडीओ ने सचिव से ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यो का अभिलेख मांगा। सचिव रामकृपाल यादव ने अभिलेख उपलब्ध कराने में असमर्थता जताई, जिस पर सीडीओ ने सचिव को फटकार लगाते हुए तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया। उन्होंने बीडीओ को सुधार करने का निर्देश देते हुए कहा कि दो सप्ताह बाद फिर सोशल आडिट की जाएगी। इसकी सूचना जैसे ही अन्य सचिवों को मिली। इसके बाद हड़कंप मच गया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी हरिश्चंद्र वर्मा, बीडीओ, एपीओ पूनम जायसवाल के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी