गन्ना भुगतान के लिए भाकियू ने रोकी रेल

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 10:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 10:43 PM (IST)
गन्ना भुगतान के लिए भाकियू ने रोकी रेल

देवरिया : बकाए गन्ना मूल्य भुगतान व सोनूघाट-महुआनी जर्जर सड़क समेत छह सूत्रीय मांगों को लेकर गुरुवार को रेलवे क्रासिंग पड़री पर भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने रेल चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। धरना स्थल पर पहुंचे एसडीएम को मुख्यमंत्री को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। इस दौरान आरपीएफ, जीआरपी व जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भारतीय किसान यूनियन कार्यकर्ता रेलवे क्रासिंग पड़री पर दोपहर बाद रेल चक्का जाम कर प्रदर्शन करने लगे। देखते ही देखते दोनों तरफ ट्रेनें रुक गई। प्रदर्शनकारी प्रतापपुर चीनी मिल पर गन्ना किसानों के बकाए मूल्य का भुगतान कराने पर अड़े रहे। रेल चक्का जाम के चलते बिहार सप्तक्रांति व हाबड़ा एक्सप्रेस रुकी रही। डीएम ने आंदोलन को गंभीरता से लेते हुए 27 अगस्त को भाकियू के साथ अधिकारियों की मीटिंग रखी है। जिला प्रशासन की तरफ से सुबह से ही एसडीएम सदर गिरजेश कुमार चौधरी, सीओ सिटी सुशील कुमार सिंह, शहर कोतवाल डीसी पांडेय, एसओ बघौचघाट, आरपीएफ देवरिया व भटनी, जीआरपी देवरिया व भटनी, फायर ब्रिगेड, अधिशासी अभियंता आरईएस एएम तिवारी, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, जिला गन्ना अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष विनय सिंह, विनोद गुप्ता, राघवेंद्र प्रताप शाही, शहीद ख्वाजा मंसूरी, श्यामदेव राय, दिग्विजय नरायन कुशवाहा, कौशलेष नाथ मिश्र, हरिकेश मौर्य, पंचानंद मिश्र, झम्मन शाही, सुबाष मल्ल, नागेंद्र सिंह, रमायन यादव, नन्हेलाल शर्मा, चंद्रभान गोंड, परमा चौहान, महेश रावत, प्रमोद सिंह, सदानंद यादव, नंदलाल यादव, बड़े शाही, मदन चौहान, कुंवर राणा प्रताप सिंह, सत्यनरायन कुशवाहा, अस्तुल्लाह अंसारी, जयकरन शाह आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी