भूख हड़ताल पर बैठा कुनबा

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 10:37 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 10:37 PM (IST)
भूख हड़ताल पर बैठा कुनबा

देवरिया: भलुअनी पुलिस द्वारा किए जा रहे उत्पीड़न के विरोध और दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरौली में पीड़ित राजेन्द्र यादव व कोमल यादव के साथ पूरा कुनबा गुरुवार को भूख हड़ताल पर बैठ गया। इस दौरान सभा हुई, जिसमें वक्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली।

वक्ताओं का कहना था कि पुलिसिया कार्रवाई ने ब्रिटिश पुलिस की याद ताजा कर दिया है। थानेदार की मौजूदगी में जिस तरह से एसआइ द्वारा पिटाई की गई वह अत्यंत निंदनीय है। पीड़ित के शरीर पर बने निशान बर्बरता की कहानी को बया कर रहे हैं। पारिवारिक भूमि का बंटवारा न मानने तथा पुलिस द्वारा एक तरफा कार्रवाई करने की शिकायत जिलाधिकारी से करने तथा जिलाधिकारी के निर्देश का अनुपालन नहीं करने से पुलिस की मनमानी उजागर होती है। जब तक दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान सभा को सुबास सिंह, सुबास यादव, सुदामा यादव, रामप्रताप यादव, अरविंद यादव, रामईश्वर यादव, अशोक यादव, रामबड़ाई यादव, हरेन्द्र यादव, जयनाथ यादव, अजीत यादव, कैलाश यादव, रामबेलास यादव, सुजीत यादव, राममिलन यादव, विनय यादव आदि ने संबोधित किया। उधर दूसरे पक्ष ने भी गांव में भूख हड़ताल शुरू कर दिया।

chat bot
आपका साथी