द्वितीय काउंसिलिंग में भी नहीं भरी शिक्षकों की रिक्त सीटें

By Edited By: Publish:Fri, 25 Jul 2014 01:46 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jul 2014 01:46 AM (IST)
द्वितीय काउंसिलिंग में भी नहीं भरी शिक्षकों की रिक्त सीटें

देवरिया:

जनपद के जूनियर हाईस्कूलों में विज्ञान व गणित के सहायक अध्यापक के रिक्त पदों को भरने के लिए बुधवार व गुरुवार को दो दिन चली काउंसिलिंग में अवशेष चार सौ दो पदों के सापेक्ष 105 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया। बीआरसी पर चली काउंसिलिंग में विज्ञान विषय के 199 रिक्त पदों के सापेक्ष 52 तथा गणित के 203 पदों के सापेक्ष 53 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई।

मिली जानकारी के अनुसार 23 जुलाई को विज्ञान के 199 रिक्त पद, जिनमें सामान्य के 78 के सापेक्ष 24, अन्य पिछड़ा वर्ग के 70 पद के सापेक्ष 20, एससी के 48 पद के सापेक्ष 5 तथा एसटी के तीन के सापेक्ष 1, श्रवण बाधित व अस्थि विकलांग के तीन-तीन पदों के सापेक्ष एक-एक अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया।

24 जुलाई को गणित के रिक्त 203 पदों में सामान्य के 81 पद के सापेक्ष 17, अन्य पिछड़ा वर्ग के 70 पद के सापेक्ष 21, एससी के 49 पद के सापेक्ष 9, एसटी के तीन पदों के सापेक्ष तीन, श्रवण बाधित के तीन पद के सापेक्ष दो तथा दृष्टि बाधित के दो पदों के सापेक्ष 1 अभ्यर्थी ने काउंसिलिंग कराई।

बता दें कि जनपद में गणित व विज्ञान के कुल 522 पदों के लिए प्रथम काउंसिलिंग गत 7 व 8 जुलाई को हुई थी। दो दिनों तक चली काउंसिलिंग में सामान्य व आरक्षित वर्गो को मिलाकर विज्ञान में 62 व गणित में 60 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच की गई थी।

जिला समन्वयक प्रशिक्षण ओपी शर्मा ने बताया कि द्वितीय काउंसिलिंग शांतिपूर्ण ढंग से निपट गई। पहले दिन विज्ञान की काउंसिलिंग हुई, जिसमें रिक्त 199 पदों के सापेक्ष 52 तथा दूसरे दिन गणित के 203 पद के सापेक्ष 53 अभ्यर्थियों ने काउंसिलिंग में हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी