खैराट में मजदूर का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

By Edited By: Publish:Thu, 24 Jul 2014 01:16 AM (IST) Updated:Thu, 24 Jul 2014 01:16 AM (IST)
खैराट में मजदूर का शव पहुंचते ही मचा कोहराम

देवरिया : खामपार थाना क्षेत्र के खैराट गांव में राजस्थान से मजदूर का शव पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से समूचा माहौल गमगीन हो गया। (20) वर्षीय यह मजदूर दो माह पूर्व कमाने के लिए गया था। शव का पोस्टमार्टम न कराए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने साथ आए लोगों से विरोध भी जताया। ग्रामीण मृतक के परिजनों को कम से कम पांच लाख रुपये आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे।

हमारे घांटी प्रतिनिधि के अनुसार बब्लू पुत्र जीवधन प्रसाद दो माह पूर्व राजस्थान के सवसा थाना लालसोट जिला हवसा में बिल्डिंग बनाने की एक कंपनी में मजदूर के रूप में कार्य करता था। 21 जुलाई को उसके घर फोन आया कि करंट लगने से उसकी मौत हो गई है। इसके बाद घर में कोहराम मच गया। कंपनी के लोगों ने शव को पोस्टमार्टम कराकर भेजे जाने की बात कही, लेकिन शव घर पहुंचा तो कहीं भी पीएम के निशान नही थे। घटना के समय पहना कपड़ा उसके शरीर पर था। बब्लू अपने तीन भाईयों राकेश, शैलेश में सबसे बड़ा था। उसके पिता अतिनिर्धन हैं। आर्थिक तंगी दूर करने के लिए राकेश कमाने राजस्थान गया, लेकिन शायद नियति को कुछ और ही मंजूर था। बब्लू के साथ कंपनी के मालिक ने दस हजार रुपये अंतिम संस्कार के लिए भेजा था, लेकिन ग्रामीण एक लाख रुपये तत्काल व चार लाख रुपये ब्रह्मभोज के पहले देने की मांग कर रहे थे।

chat bot
आपका साथी