विवेचना में लापरवाही पर दो दारोगा निलंबित, कई बदले

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : विवेचना करने में लगातार लापरवाही से नाराज एसपी मनोज कुमार झा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Feb 2019 10:59 PM (IST) Updated:Thu, 07 Feb 2019 10:59 PM (IST)
विवेचना में लापरवाही पर दो दारोगा निलंबित, कई बदले
विवेचना में लापरवाही पर दो दारोगा निलंबित, कई बदले

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : विवेचना करने में लगातार लापरवाही से नाराज एसपी मनोज कुमार झा ने मातहतों पर हंटर चलाया है। दो दारोगाओं को निलंबित करने के साथ कई के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है। इससे गुरुवार को महकमे में हड़कंप मचा रहा।

एसपी ने बताया कि सीतापुर पुलिस चौकी में तैनात उप निरीक्षक आनंद मिश्रा के साथ उप निरीक्षक जितेंद्र ¨सह को विवेचनाएं लंबित होने को लेकर कई बार चेतावनी दी गई लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ने पर उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ बेहतर कानून-व्यवस्था के मद्देनजर रामवीर ¨सह चौकी प्रभारी शिवरामपुर को सीतापुर चौकी प्रभारी, राजेश कुमार मिश्र चौकी प्रभारी सरैंया को चौकी प्रभारी शिवरामपुर, पंकज कुमार ¨सह को चौकी प्रभारी सरैंया के रूप में तैनाती मिली है। केसरी प्रसाद यादव चौकी प्रभारी सीतापुर को एसएसआइ मऊ, वरिष्ठ उप निरीक्षक मऊ कृपा शंकर मिश्रा को उसी पद पर रैपुरा भेजा गया है। एसएसआइ रैपुरा हरी ¨सह को थाना पहाड़ी, उप निरीक्षक धीरेंद्र कुमार मिश्रा थाना कोतवाली कर्वी को सीतापुर पुलिस चौकी, ब्रह्मदेव यादव को वरिष्ठ उप निरीक्षक बहिलपुरवा, शेषमणि त्रिपाठी को थाना रैपुरा में तैनाती मिली है।

chat bot
आपका साथी