विश्व में स्थान दिलाने को चित्रकूट में हो रहे पर्यटन विकास कार्य

जागरण संवाददाता चित्रकूट उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाने का मकसद है कि इस प्यारे प्रदेश क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 11:36 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 11:36 PM (IST)
विश्व में स्थान दिलाने को चित्रकूट में हो रहे पर्यटन विकास कार्य
विश्व में स्थान दिलाने को चित्रकूट में हो रहे पर्यटन विकास कार्य

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस मनाने का मकसद है कि इस प्यारे प्रदेश को कहां तक ले जा सकते हैं। सबका साथ, सबका विकास व सबका सम्मान थीम पर सरकार विभिन्न जाति, धर्म, भाषा, समुदाय के लोगों के प्रति बिना भेदभाव कार्य कर रही है। पावन चित्रकूट-मनभावन चित्रकूट का लोगो पर्यटन विभाग ने जारी किया है। जनपद की जो पवित्रता है उसको बनाए रखते हुए कार्य किए जा रहे हैं । पर्यटन पर चित्रकूट को पूरे विश्व में स्थान मिले। विकास कराए जा रहे हैं।

यह बात जिलाधिकारी शेषमणि पांडेय ने मंदाकिनी अतिथि गृह कालूपुर में उत्तर प्रदेश दिवस के द्वितीय दिवस पर कहीं। आत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश महिला, युवा, किसान सम्मान समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा कि रामघाट पर मां मंदाकिनी गंगा की दिव्य आरती कराई जा रही है लेजर शो का ट्रायल हो गया है टूरिज्म फैसिलिटी सेंटर भी तैयार है। डिजिटल रामायण गैलरी के माध्यम से पूरे रामचरितमानस का सचित्र वर्णन किया गया है। जनपद में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत पिक कार्ड योजना लागू की गई है। जिन परिवारों में मात्र दो ही पुत्रियां हैं उन्हें इस कार्ड से विभिन्न शासकीय योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। कृषि, शिक्षा क्षेत्र में अच्छे कार्य करने वालों को सम्मानित किया। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं व सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में पंजीकृत दाल मां भगवती लोकगीत पार्टी ने दिवारी नृत्य का मनमोहक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। संचालन शिक्षक साकेत बिहारी शुक्ला ने किया। उप निदेशक कृषि टीपी शाही, डीडीओ आरके त्रिपाठी, बीएसए ओमकार राणा, उपायुक्त एनआरएलएम रामउदरेज यादव, सीवीओ डॉ केपी यादव, जिला कृषि अधिकारी वसंत कुमार दुबे, पर्यटन अधिकारी शक्ति सिंह रहे।

chat bot
आपका साथी